ग्रामीणों के विरोध के बावजूद ठेकेदार ने रात में बना दी सड़क, हाथ से उखड़ रही सड़क,ग्रामीणों ने जताया विरोध

कौशाम्बी,

ग्रामीणों के विरोध के बावजूद ठेकेदार ने रात में बना दी सड़क, हाथ से उखड़ रही सड़क,ग्रामीणों ने जताया विरोध,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में मानक के अनुरूप सड़क निर्माण नही किए जाने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को जमकर प्रदर्शन किया था,ग्रामीणों के विरोध के बावजूद सोमवार को देर रात ठेकेदार और उसके कर्मचारियों ने मानक विहीन सड़क का निर्माण करना शुरू कर दिया,सुबह ग्रामीणों ने देखा तो वह आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया।

ग्रामीणों ने अपने हाथो से सड़क उखाड़कर सड़क की गुणवत्ता देखी तो उनका पारा गरम हो गया,ग्रामीणों ने PWD के एक्सियन से फोन पर बात की तो उन्होंने संबंधित जेई उमेश कुमार को मौके पर भेजा,जेई उमेश कुमार ने ठेकेदार को पूरी दूरी की सड़क बनाने और गुणवत्ता सही करने और बनी हुई सड़क को उखाडकर दोबारा बनाने का निर्देश दिया है।

जेई उमेश कुमार ने तीन दिनों के लिए कार्य बंद कराते हुए सख्त लहजे में कहा कि बनाई गई सड़क को उखाडकर साफ सफाई कर पुनः सड़क का निर्माण करे,उन्होंने कहा कि यदि गुणवत्ता में कमी आई तो भुगतान रोक दिया जाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor