कौशाम्बी,
माफिया अतीक अहमद के करीबी और उसके अधिवक्ता,पुलिस और अध्यापक भाईयो के घर भी चला बुलडोजर,अधिवक्ता के समर्थन में प्रदर्शन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सराय अकिल थाना क्षेत्र के भखंदा गांव में माफिया अतीक अहमद के करीबी और राजू पाल हत्याकांड के फरार आरोपी अब्दुल कवि के भाईयो के घर पर भी प्रशासन ने शुक्रवार को बुलडोजर चलाकर करोड़ो की संपत्ति नष्ट की है,पुलिस को अब्दुल कवि के घर से अवैध असलहे भी बरामद हुए है,वही पुलिस और प्रशासन ने अब्दुल कवि के पुलिस,अधिवक्ता और अध्यापक भाईयो के घरों पर भी बुलडोजर चलाया है और घरों को जमींदोज किया है।
माफिया अतीक अहमद के का एक भाई जिला न्यायालय में अधिवक्ता है,अधिवक्ता का घर गिराए जाने से नाराज वकीलों ने मझनपुर में सड़क पर प्रदर्शन और पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है,जबकि अब्दुल कवि को कई साल पहले ही घर से बेदखल करने का अधिवक्ताओं ने जानकारी दी है।
इसके बावजूद अब्दुल कवि के भाईयो पर कार्यवाई का और पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है,अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर हड़ताल कर दी और न्यायालय में जजों के चेंबर में जाकर नारेबाजी की है।अब्दुल कवि के अधिवक्ता भाई मोहम्मद कादिर ने बताया कि उनके भाई को जायदाद से बेदखल कर दिया गया था,उसके बावजूद प्रशासन ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है जोकि गलत है।