वित्त एवं लेखा सेवा संघ के पदाधिकारियों ने वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री से मिलकर सौंपा अपनी मांगों का ज्ञापन

उत्तर प्रदेश,

वित्त एवं लेखा सेवा संघ के पदाधिकारियों ने वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री से मिलकर सौंपा अपनी मांगों का ज्ञापन,

न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना से निशान्त उपाध्याय की अध्यक्षता में वित्त एवं लेखा सेवा संघ के पदाधिकारियों ने भेंट की और अपने मांग पत्र उन्हें सौंपी। संघ की मांगों में वेतनमान 5400 से 6600 ग्रेड पे में पदोन्नति, सेवा नियमावली में संशोधन, लम्बित एसीपी, ऑनलाइन एसीआर और अद्यतन वरिष्ठता सूची जारी किये जाने सहित कई मुद्दे शामिल हैं।

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री ने संघ के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी यथोचित मांगों पर गम्भीरतापूर्वक विचार किया जायेगा और यथासंभव शीघ्र समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विभाग के कार्य सुचारू एवं सुव्यवस्थित रूप से चलते रहें, इसके लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मनोबल उच्च रहना चाहिए। यदि उनकी कोई जायज मांग है तो उसे अवश्य पूरा किया जाना चाहिए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor