बालू के अवैध खनन और ओवरलोड परिवहन को लेकर गरजे भारतीय किसान यूनियन (भानु) के किसान,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी,

बालू के अवैध खनन और ओवरलोड परिवहन को लेकर गरजे भारतीय किसान यूनियन (भानु) के किसान,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नेवादा ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा चिरारी मे भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन के जिला मीडिया प्रभारी राजू सिंह के अगुवाई में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया,महापंचायत में प्रदेश महासचिव डॉ0 बी के सिंह,मंडल अध्यक्ष राजीव चंदेल,महिला मंडल अध्यक्ष मंजू आदिवासी,महिला मंडल महासचिव सुमन अवस्थी मुख्य रूप से सामिल हुए।

कौशाम्बी जिला मीडिया प्रभारी राजू सिंह ने माला पहनाकर जिलाध्यक्ष संजय सिंह यादव सहित सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत किया,सभी किसान नेता ओवर लोड बालू परिवहन और अवैध खनन को लेकर जमकर जिम्मेदारों पर बरसे और चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अवैध खनन और ओवर लोड परिवहन नही रुका तो किसान सड़को पर उतरकर वाहनों को रोकेगा जिसके जिम्मेदार कौशाम्बी प्रशासन होगा।

ज्ञापन लेने के दौरान डीएम सुजीत कुमार के न पहुँचने पर किसान भड़क उठे,उनका कहना था कि ज्ञापन के लिए पूर्व में ही सूचना दी जाती है लेकिन किसान पंचायत के दौरान ज्ञापन लेने के लिये दूसरे अधिकारी को भेज दिया जाता है,जिसके कारण किसान नेता आक्रोशित हो गए और चक्का जाम कर डीएम कैशाम्बी को बुलाकर ज्ञापन देने और अपनी बातों को रखने की बात कही।

सराय अकिल कोतवाली प्रभारी विनीत सिंह के समझाने पर किसान माने और चायल उपजिलाधिकारी राजेश श्रीवास्तव को आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।पंचायत के दौरान जिला उपाध्यक्ष राजू यादव,जिला महासचिव ज्ञान सिंह यादव,अंकित पाल,शारदा प्रसाद अग्रहरि,बलराम सिंह यादव,महिला नेवादा अध्यक्ष सुनीता देवी आदि लोग शामिल रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor