कौशाम्बी,
किसानो एवं जनहित के मुद्दों को लेकर सकिपा में किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,
समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में गुरुवार को जिला मुख्यालय मंझनपुर में प्रदर्शन किया गया और मुख्यमंत्री को संबोधित एक पांच सूत्रीय ज्ञापन अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह को सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में किसान हित एवं जनहित में समुचित कार्यवाही करने की मांग की गई।
गुरुवार को समर्थ किसान पार्टी के तमाम कार्यकर्ता विकास भवन मंझनपुर पहुंचे और बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी नेता अजय सोनी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानो के साथ धोखा कर रही है। पहले एक अप्रैल से किसानो के निजी नलकूप का विद्युत बिल माफ करने की प्रदेश सरकार ने घोषणा की परंतु आज तक किसानो के निजी नलकूप का विद्युत बिल माफ नही हुआ। इससे किसान परेशान हैं। साथ ही भीषण गर्मी में अघोषित विद्युत कटौती से लोगों का जीना हराम है।
इसी तरह सूखे तालाबों में पानी न भरवाने से मवेशी और जंगली पशु पंक्षी प्यासे मर रहे हैं। इसके बाद पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अजीत प्रताप सिंह को सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में बकायेदार किसानो समेत सभी किसानो के निजी नलकूप का विद्युत बिल माफ किया जाए, सूखे तालाबों मे जल्द भी पानी भरवाया जाए, अघिषित विद्युत कटौती बंद हो, क्षेत्र की जर्जर सड़को की मरम्मत कराई जाए, अघोरी बाबा आश्रम परिसर ग्राम कैमा ब्लॉक सिराथू में पर्यटन विभाग द्वारा सौंदर्यीकरण कराया जाने जैसी मांगे शामिल थीं।
इस अवसर पर प्रेमचंद्र केसरवानी, सुरजीत वर्मा, फूलचंद्र लोधी, परिहार लोधी, मनीष मौर्य, विकास कसेरा, मुन्ना पटेल, अखिलेश विश्वकर्मा, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।