विद्युत बिल माफी, कटौती में सुधार समेत नारा में नए विद्युत उपकेंद्र की मांग को लेकर सकिपा ने सड़क पर उतरकर भरी हुंकार

कौशाम्बी,

विद्युत बिल माफी, कटौती में सुधार समेत नारा में नए विद्युत उपकेंद्र की मांग को लेकर सकिपा ने सड़क पर उतरकर भरी हुंकार,

समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान मे शनिवार को पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेता अजय सोनी की अगुवाई में जिला मुख्यालय मंझनपुर की सड़को पर हुंकार भरी और प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुए अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव किया,साथ ही एक पांच सूत्रीय समस्यायों का ज्ञापन अधीक्षण अभियंता (विद्युत) को सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में किसानो के निजी नलकूप का बिल माफ करने, विद्युत कटौती में सुधार करने एवं नारा में नए विद्युत उपकेंद्र की स्थापना आदि की मांग शामिल थीं।

शनिवार एक जुलाई को समर्थ किसान पार्टी की मासिक बैठक पार्टी के जिला कार्यालय मंझनपुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी नेता अजय सोनी ने की। बैठक में पार्टी के जिलेभर के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए। इस अवसर पर अजय सोनी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानो को बेवकूफ बना रही है। कहा कि पहले सरकार ने एक अप्रैल से किसानो के नलकूप का बिल माफ करने की घोषणा की और फिर महीनो बीत जाने के बाद चुप्पी साध गई। आगे कहा कि प्रदेश सरकार किसानो को धोखा दे रही है जिसे कत्तई बर्दाश्त नही किया जायेगा और आने वाले लोकसभा चुनाव में किसान सरकार से हिसाब चुकता करेंगे।

इसके बाद जुलूस की शक्ल में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से अधीक्षण अभियंता कार्यालय की ओर कूच किया। नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय की सड़को एवं अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर जोरदार हुंकार भरी। हो हल्ला सुनकर अधीक्षण अभियंता कार्यलय से बाहर निकल कर प्रदर्शनकारियों से उनकी समस्या जानी और वार्ता की साथ ही ज्ञापन लिया। सौंपे गए ज्ञापन में किसानो के निजी नलकूप का विद्युत बिल माफ करने, विद्युत कटौती में सुधार करने, नारा में नए विद्युत उपकेंद्र की स्थापना करने, कई गांव जैसे तुलसीपुर, नौगिरा, जुवरा, उदहिन खुर्द, जवई पड़री आदि में अपूर्ण विद्युतीकरण को पूर्ण करने जैसी मांगे शामिल थीं।

ज्ञापन स्वीकार करते हुए अधीक्षण अभियंता ने ज्ञापन के सभी बिंदुओं पर समुचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर, वीरेंद्र तिवारी, सुरजीत वर्मा, विकास कसेरा, रंजीत सरोज, राजन शुक्ला, फूलचंद्र लोधी, मुन्ना पटेल, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor