नगर पालिका भरवारी अध्यक्ष की बैठक में शामिल नहीं हुए बीजेपी के सभासद,मनमानी ने चलते किया विरोध

कौशाम्बी,

नगर पालिका भरवारी अध्यक्ष की बैठक में शामिल नहीं हुए बीजेपी के सभासद,मनमानी ने चलते किया विरोध,

यूपी के कौशाम्बी जिले की नगर पालिका परिषद भरवारी में अभी अध्यक्ष को चुने हुए तीन महीने भी नही हुए है कि नगर पालिका में सभासदों की बगावत शुरू हो गयी है। शनिवार को नगर पालिका परिषद भरवारी की अध्यक्ष कविता पासी ने ने ईओ सुनील मिश्रा के साथ नगर पालिका कार्यालय में सभी 25 वार्डों के सभासदों की बैठक बुलाई थी। बैठक में तो अन्य दल सहित निर्दलीय सभासद सम्मिलित हुए लेकिन भाजपा के निर्वाचित सभासदों ने बैठक में शामिल न होकर बैठक का विरोध किया।

भाजपा के सभासदों ने नगर पालिका अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष कुछ चुनिंदा लोगों को साथ में लेकर चलती है और मनमाने ढंग से वार्डों का निरिक्षण कर सिर्फ सोशल मीडिया में रहती है। जबकि धरातल में वार्डों की स्थिति बीते तीन महीनों में बिल्कुल नही सुधरी है बल्कि और अधिक बिगड़ गई है। भाजपा के वार्ड नम्बर सभासद सूरज यादव ने कहा कि अध्यक्ष बिना बोर्ड की बैठक के ही आर ओ पानी के डिब्बे का जल मूल्य सीधे 10 रूपये लेकर 25 रूपये कर दिया। इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष एक लाख रूपये तक के काम बिना टेंडर के करवा रही है।

भाजपा के वार्ड नम्बर छ: के सभासद शंकर लाल केसरवानी का कहना है कि नगर में जब लाइट चली जाती थी तो पूरे नगर की स्ट्रीट लाइटें जनरेटर से जलाई जाती थी। आज अध्यक्ष की मनमानी के चलते नगर पालिका की स्ट्रीट लाइटें लाइट जाने के बाद जनरेटर से नही चलती है।  बैठक में सभासद सभासद सूरज यादव, शंकर लाल केसरवानी, शानू‌ कुशवाहा, सभासद प्रतिनिधि विराट गुप्ता, सुरेन्द्र पटेल, पंकज मौर्य आदि सम्मिलित नही हुए।

पूरे मामले में नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी का कहना है‌ कि बोर्ड की बैठक वर्ष में एक बार ही होती है। शनिवार को ईओ के साथ सभी सभासदों की औपचारिक बैठक थी। कुछ सभासद बैठक में सम्मिलित नही हुए है। उन्हें सूचना भी दी गयी थी। पता किया जायेगा कि आखिर क्यों सभासद बैठक में शामिल नही हुए,विरोध की बात गलत है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor