पीएम आवास निर्माण रोक जाने से आक्रोशित किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ ने पुलिस चौकी भरवारी पर किया प्रदर्शन

कौशाम्बी,

पीएम आवास निर्माण रोक जाने से आक्रोशित किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ ने पुलिस चौकी भरवारी पर किया प्रदर्शन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के सईगंज निवासी किसान यूनियन के कार्यकर्ता की जमीन पर पीएम आवास के निर्माण में बाधक बने पारिवारिक चाचा के जबरन जमीन पर निर्माण रोकने की शिकायत पर पहुंची भरवारी चौकी पुलिस ने विपक्षी पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाकर किसान यूनियन के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने पुलिस चौकी के बाहर धरना प्रदर्शन किया है।

किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष चंद्रू तिवारी की अध्यक्षता में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने पुलिस चौकी के बाहर दरी बिछाकर धरना दे दिया और जमकर नारेबाजी की,किसान यूनियन के कार्यकर्ताओ का आरोप है कि पुलिस ने विपक्षी से मिलकर उसका पीएम आवास का निर्माण रुकवा दिया है,वही चौकी पर किसान यूनियन के कार्यकर्ता और पीड़ित से चौकी के एक सिपाही पर अभद्रता का भी आरोप लगाया है,जिसको लेकर कार्यक्रताओ ने एसडीएम को सम्बोधित एक ज्ञापन भी सौंपा है।

वही इस मामले में चौकी प्रभारी सत्य प्रकाश पाठक ने बताया कि इन लोगो का पारिवारिक जमीन के बंटवारे का विवाद है,एक पक्ष राम चंद्र की पुस्तैनी जमीन है और उसको उसकी एक चाची ने वसीयत भी कर रखी है लेकिन विपक्षी मुन्नी लाल जबरन डायल 112 को फोन कर काम रुकवा देता है,इन लोगो का एकबार समझौता भी कराया जा चुका है लेकिन यह लोग फिर से विवाद करते है।इस मामले में किसी प्रकार की राजनीति नही की जानी चाहिए,यह इन लोगो का पारिवारिक मामला है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor