कौशाम्बी,
हापुड़ में पुलिस द्वारा वकीलों की पिटाई से नाराज अधिवक्ताओं ने मंझनपुर में किया प्रदर्शन,डीएम को सौंपा ज्ञापन,
यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय मंझनपुर में हापुड़ में पुलिस द्वारा वकीलों की पिटाई से नाराज अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया है,अधिवक्ताओं ने कचहरी से कलेक्ट्रेट तक जुलाई निकालकर नारेबाजी की और अपनी मांगों का ज्ञापन डीएम को सोपा है।
हापुड़ जिले में नेशनल हाइवे 9 पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने जा रहे वकीलों से पुलिसकर्मियों की मंगलवार को भिड़ंत हो गई, कहासुनी तेज हुई तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अजीत चौधरी समेत 6-7 वकील घायल हो गए थे। कुछ पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं। घटना के बाद पश्चिमी यूपी के अधिकतर बार एसोसिएशन ने हड़ताल का ऐलान किया है।
जिसके समर्थन में कौशाम्बी के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया है,अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन और नारेबाजी कर कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिवक्ताओं की पिटाई के मामले में डीएम सुजीत कुमार को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाई की मांग की है।