कौशाम्बी,
हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज से नाराज अधिवक्ताओं ने मुख्य सचिव और DGP का फूंका पुतला,
यूपी के हापुड़ में अधिवक्ताओं पर हुई लाठीचार्ज की घटना से लगातार कई दिनों से हड़ताल पर रहकर प्रदर्शन कर रहे कौशाम्बी जिला कचहरी के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को यूपी के मुख्य सचिव व डीजीपी का न्यायालय गेट के सामने पुतला दहन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की।
मॉडल डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में कचहरी परिसर में एक मीटिंग हुई। जिसमें सैकड़ो अधिवक्ता शामिल हुए। इसके बाद अधिवक्ताओं ने न्यायालय गेट बाहर पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी किया।