कौशाम्बी,
नगर पालिका भरवारी के कान्हा गौशाला में गाय की मौत पर बजरंग दल कर रहे प्रदर्शन,पुलिस,अधिकारी मौजूद,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के मूरगंज पल्हाना में स्थित कान्हा गौशाला में बजरंग दल के सैकड़ो कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे है,कान्हा गौशाला में कई गायों के मरने और लापरवाही का आरोप लगाकर बजरंग दल के सैकड़ो कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे है।
ईओ सुनील मिश्रा ,तहसीलदार,CVO को कान्हा गौशाला से बाहर कर दिया गया है,मृत गाय कों चुपके से बाहर कही ले जाने पर जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया,प्रदर्शन और बवाल की सूचना पर संदीपन घाट थाना की पुलिस फोर्स मौके पर मामला सुलझाने में जुटी हुई है।








