नियमों को अनदेखा कर बन रही है माडल शाप, डीएम से हुई शिकायत

कौशाम्बी,

नियमों को अनदेखा कर बन रही है माडल शाप, डीएम से हुई शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों तक से अधिक सुलभ पहुंचने के लिए कार्य किया जा रहा है लेकिन स्थानीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसा ही मामला सिराथू विकास खण्ड के अहिरारा ग्राम सभा में देखने को मिला है,जहां राजनीतिक द्वेष के चलते नियमों की अनदेखी करते हुए ग्राम प्रधान गांव से 3 किलोमीटर दूर सरकारी सस्ते गले के वितरण के लिए मॉडल शाप बनाने की कोशिश में लगा है।मामले की शिकायत सोमवार को ग्रामीणों ने डीएम सुजीत कुमार से करते हुए तय स्थान पर मॉडल शाप बनाएं जाने की मांग किया है।

मामले की डीएम से शिकायत करते हुए गांव के रुद्र प्रसाद, राजरानी, अनूप कुमार विनोद राम खेलावन, अरविन्द कुमार मौर्य, नितिन, रजत कुमार, संजय, पुष्पराज, प्रमोद कुमार तथा अनिल कुमार ने बताया कि उनके के गांव में सरकारी अन्नपूर्णा मॉडल शाप बनने के लिए पैसा आया हुआ है जिससे अहीरारा राजस्व ग्राम में दुकान बननी है, लेकिन सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को सार्वजनिक हितों की अनदेखी करके ग्राम प्रधान द्वारा ऐसी जगह का चयन किया गया है जो की मुख्य ग्राम अहिरारा, बरमतपुर दीनदयाल का पुरवा तथा शिवपुरी से से तीन किलोमीटर से ज्यादा की दूरी पर बनाया जा रहा है,जोकि पूरी तरह से नियमों के खिलाफ है शिकायत अधिकारियों से की गई तो ग्राम प्रधान पति जो की अपना दल कमेरा वादी के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हैं वह अपनी राजनीतिक पकड़ व स्थानीय विधायक विधायक पल्लवी पटेल के नाम लेकर नियम विरुद्ध निर्माण करा रहा है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय विधायक के दबाव के चलते अधिकारी ग्रामीणों की हितों की आने अच्छी करते हुए निर्माण कर को नहीं रुकवा रहे हैं। मामले में डीएम को शिकायती पर देते हुए ग्रामीणों ने कहा है कि यदि यह निर्माण नहीं रुकता तो वह मुख्यालय पर धरना एवं प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor