ज्वाइंट्स फोरम ऑफ बड़ौदा यूपी बैंक यूनियन ने कार्य बहिष्कार कर किया धरना प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी,

ज्वाइंट्स फोरम ऑफ बड़ौदा यूपी बैंक यूनियन ने कार्य बहिष्कार कर किया धरना प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में ज्वाइंट्स फोरम ऑफ बड़ौदा यूपी बैंक यूनियन ने कार्य बहिष्कार कर मंगलवार को कलेक्ट्रेट के रीजनल ऑफिस मे धरना प्रदर्शन किया, प्रदर्शन के दौरान बैंक कर्मियों ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपनी आवाज़ बुलंद की, बैंक कर्मियों ने इस दौरान अपनी 8 सूत्रीय मांग का एक ज्ञापन प्रबंधतंत्र को क्षेत्रीय प्रबन्धक के जरिये भेजा है,बैक कर्मियों का कहना है कि मांगो पर कार्यवाई नही किया गया तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएगे।

कौशाम्बी रीज़नल की 61 शाखाओ मे बड़ौदा यूपी बैंक के कर्मचारियो ने मंगलवार को कार्य बहिष्कार कर कोई भी कार्य नही किया, रीजनल ऑफिस कलेक्ट्रेट मंझनपुर मे एकत्रित होकर बैंक कर्मियों ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग की आवाज़ बुलंद की है।

यूनियन के सह संयोजक विक्रम कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रबंधन के उत्पीड़न अत्याचार शोषण के विरुद्ध, बैंक प्रबंधन द्वारा बैंक की 268 शाखों को बंद करने के प्रस्ताव नई भर्ती पदोन्नति मित्र कमेटी के अनुसार न करने, भारत सरकार के निर्देशों के विपरीत प्रायोजक बैंक के स्किल 5 के अधिकारियों की नियुक्ति, ऑन फेयर लेबर प्रेक्टिस करने आदि मांगों को लेकर बडौदा यूपी बैंक के कार्यरत समस्त संगठनों में एक मंच पर आकर जॉइंट फोरम द्वारा अपनी मांगों के समाधान के लिए अध्यक्ष को नोटिस दिया गया,लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ,जिसके बाद यह धरना प्रदर्शन किया गया है।

विक्रम श्रीवास्तव के मुताबिक, आंदोलन से पहले 13 सितंबर को क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया था। 25 सितंबर को प्रधान कार्यालय पर विशाल धरना देकर विरोध किया गया था। 29 सितंबर डीएलसी कानपुर ,30 सितंबर को प्रबंधन से वार्ता की गई। दोबारा 1 अक्टूबर को डीएलसी कानपुर के मध्यस्थ में प्रबंधन द्वारा किसी भी मांग पर सहमत न होने से वार्ता फेल हो गई। जिसके कारण सभी कर्मचारी अधिकारी मंगलवार को हड़ताल पर हैं,उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों पर सकारात्मक समाधान नहीं होता, तो वह अनिश्चित हड़ताल पर चले जाएंगे।इस दौरान उन्होंने प्रबंधन को संबोधित विज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक को सौपा है।

क्षेत्रीय कार्यालय पर हुए धरना-प्रदर्शन में ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल दत्त, इम्लाइड यूनियन के अध्यक्ष अभिषेक सिंह, महामंत्री बृजेश सिंह, सर्वेश सिंह, अधिकारी संगठन अध्यक्ष अविनाश, महामंत्री सुशील, वर्कर आर्गेनाईजेशन के कृष्ण कुमार यादव, आईजीबीओ के रामबली, इसके अतिरिक्त फारूक अहमद, तौफीक अहमद, अनिल पांडे, अर्पण द्विवेदी, वाराणसी जोन के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, दीपक शिवहरे, ज्ञानेंद्र, कंचन सिंह, सुशील, अर्पण द्विवेदी, भोलाराम, मयंक तिवारी, संतोष तिवारी, सखाराम यादव, अमित कुमार, अभिषेक अनिक, अमित राय, प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor