देखे क्या हुआ जब धनगर समाज के प्रदर्शनकारी भेड़ो के साथ पहुंचे डीएम कार्यालय,भेड़ों के साथ घेराव से प्रशासन में मच गया हड़कम्प

उत्तर प्रदेश,

देखे क्या हुआ जब धनगर समाज के प्रदर्शनकारी भेड़ो के साथ पहुंचे डीएम कार्यालय,भेड़ों के साथ घेराव से प्रशासन में मच गया हड़कम्प,

न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)

यूपी के बहराइच जनपद में 46 दिनों से धरना दे रहे धनगर समाज के लोग इस ठंड में भी अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं,लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इससे नाराज समाज के लोग मंगलवार आधी रात को हजारों की संख्या में भेड़ों को लेकर धरना स्थल पहुंच गए। बुधवार सुबह सभी प्रदर्शनकारियों ने भेड़ लेकर डीएम कार्यालय का घेराव किया तो अफरा तफरी मच गई।

प्रदेश सरकार की ओर से धनगर समाज को एससी में शामिल किया गया है, इसकी घोषणा होने को एक वर्ष से अधिक समय बीत गया है,लेकिन प्रदेश के किसी भी तहसील के तहसीलदार द्वारा एससी का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर डेढ़ माह पूर्व धनगर समाज की ओर से कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय धरना कर शक्ति प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद से सभी एससी प्रमाण पत्र जारी करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।

ऐसे में समाज के लोगों ने अब अनूठा प्रदर्शन शुरू कर दिया है। मंगलवार रात को को सभी हजारों की संख्या में भेड़ लेकर धरना स्थल पहुंच गए। सभी ने भेड़ों के साथ ठंड में धरना शुरू कर दिया है। बुधवार सुबह धनगर समाज के लोग भेड़ों को लेकर डीएम कार्यालय पहुंच गए। भेड़ों के साथ डीएम कार्यालय का सभी ने घेराव किया। लोगों को रोकने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस और धनगर समाज के लोगों ने धक्का मुक्की भी की।

समाज के इस प्रदर्शन से जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया । सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, डीडीओ और सीडीओ भी पहुंचे और किसी तरह से प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुट गए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor