यूपी के कौशाम्बी में गन्ना मूल्य निर्धारण पर किसानों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव,एडीएम को सौंपा सीएम को संबोधित ज्ञापन

कौशाम्बी,

यूपी के कौशाम्बी में गन्ना मूल्य निर्धारण पर किसानों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव,एडीएम को सौंपा सीएम को संबोधित ज्ञापन,

यूपी के कौशाम्बी में भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों किसानों ने मंगलवार की दोपहर गन्ना मूल्य निर्धारण न होने पर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया, किसानों ने नारेबाजी कर प्रदेश सरकार से जल्द गन्ना मूल्य तय किये जाने की मांग उठाई है,इस दौरान किसानों ने सीएम को संबोधित एक ज्ञापन एडीएम को सौंपा है।

मंझनपुर कलेक्ट्रेट में किसान यूनियन के दर्जनों किसान हाथ में डंडा, सर पर टोपी और वह प्रदेश सरकार ने गन्ना से गन्ना मूल्य निर्धारण किये जाने का नारा लगाते हुए पहुंचे और प्रदर्शन किया। किसान नेता नुरुल इस्लाम ने बताया कि देश में पंजाब व हरियाणा की सरकार ने गन्ना पेराई शुरू करने से पहले मूल्य का निर्धारण कर दिया है लेकिन प्रदेश में अभी तक मूल्य का निर्धारण नहीं किया गया है जबकि गन्ना पेराई का काम शुरू किया जा चुका है।

किसानों में मूल्य को लेकर असंजस की स्थिति है,
किसान संगठन ने सीएम को संबोधित ज्ञापन में गन्ना समर्थन मूल्य के निर्धारण की मांग की है,नुरुल इस्लाम ने बताया, जल्द से जल्द सरकार गन्ना कीमत का निर्धारण कर किसानो की मांग पूरी करे,यदि इसमें लापरवाही  की गई तो वह आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor