यूपी के कौशाम्बी में अधिवक्ता के भाई पर हमले से नाराज अधिवक्ताओं ने एसपी आफिस में किया प्रदर्शन

कौशाम्बी,

अधिवक्ता के भाई पर हमले से नाराज अधिवक्ताओं ने एसपी आफिस में किया प्रदर्शन, इंस्पेक्टर को की हटाए जाने की मांग,

यूपी के कौशाम्बी माडल डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के सैकड़ो अधिवक्ताओं ने सोमवार को एसपी ऑफिस का घेराव कर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया,अधिवक्ता इंस्पेक्टर सराय अकिल को हटाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है।बार एसोसिएशन के महामंत्री लक्ष्मी कांत त्रिपाठी ने बताया कि सराय अकिल थाना प्रभारी हमेशा से विवादों में रहते है,अधिवक्ता साथी नीरज मिश्रा के भाई पर हुए जानलेवा हमला मामले में इंस्पेक्टर लगातार लापरवाही बरत रहे है,जिसको लेकर प्रदर्शन किया गया है।

जिला मुख्यालय मंझनपुर में कचेहरी के सैकड़ो अधिवक्ता सोमवार की दोपहर सड़क पर उतर आए, अधिवक्ताओं का समूह नारेबाजी कर पुलिस ऑफिस परिसर में घुस गया और इंस्पेक्टर सराय अकिल विनीत सिंह के खिलाफ नारेबाजी कर हटाए जाने की मांग उठाई है। अधिवक्ता अपने साथी वकील नीरज मिश्रा के भाई मुकेश मिश्रा पर हुए जानलेवा हमले में प्रभावी कार्यवाही ना किए जाने से नाराज़ है। मुकेश मिश्रा पर पड़ोसी विद्यासागर सिंह ने पेड़ काटने का विरोध करने पर कुल्हाड़ी से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसमे थाना पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर छोड़ दिया। मुकद्दमा भी दर्ज किए जाने में हल्की धाराओं का मुकद्दमा दर्ज किया गया।

महामंत्री लक्ष्मी कांत त्रिपाठी ने बताया, इंस्पेक्टर सराय अकिल अधिवक्ता मामले को लेकर वारदात के बाद से लापरवाही बरत रहे है, जब तक इंस्पेक्टर को थाने से नहीं हटाया जाएगा। तब तक वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor