कौशाम्बी,
लोकसभा चुनाव से पूर्व नही पूरी हुई मांग तो सामूहिक इस्तीफा देते हुए चुनाव का बहिष्कार करेंगे रसोइए,
यूपी के कौशाम्बी जिले में रविवार को जिले के रसोइयो ने एक बैठक की ,बैठक की अगुवाई रसोइया उमाशंकर ने किया। इस दौरान सभी ने एकमत होकर रणनीति बनाते हुए निर्णय लिया कि उनकी मांगे लोकसभा चुनाव से पहले नहीं मानी गई तो वह सामूहिक इस्तीफा दे देंगे और मोदी सरकार को वोट नहीं करेंगे।
बैठक के दौरान एकत्रित रसोइयों ने 11 महीने के मानदेय समेत पांच मांगों को प्रमुखता से रखा। इसमें रसोइया का मानदेय दस हजार रुपए प्रति माह किए जाने, प्रति माह मानदेय दिए रणनीति बनाई गई। इसके अलावा रसोइया की ट्रेनिंग कराने व प्रतिवर्ष रिन्युवल न कराने की मांग रखी गई। इसके अलावा सभी रसोइया को बीमे के लाभ से आच्छादित करने की मांग पर रणनीति तैयार की गई।
अंत में निर्णय लिया गया कि उनकी मांगे लोकसभा चुनाव से पहले नहीं मानी गई तो वह सामूहिक रूप से इस्तीफा देते हुए मोदी सरकार को वोट भी नहीं करेंगे।