LPG वितरक संघ ने घरेलू सिलेंडर के व्यवसायिक प्रयोग पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर DSO को सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी,

LPG वितरक संघ ने घरेलू सिलेंडर के व्यवसायिक प्रयोग पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर DSO को सौंपा ज्ञापन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में LPG वितरक संघ ने DSO आफिस पर घरेलू सिलेंडर के व्यवसायिक प्रयोग पर रोक लगाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया है।LPG वितरक संघ ने DSO को ज्ञापन सौंपकर व्यावसायिक सिलेंडर को घाटे में बेचे जाने की बात कही है।

LPG वितरक संघ के कौशाम्बी के गौरव केसरवानी उर्फ मोनू ने बताया कि जिले में बड़े पैमाने पर घरेलू (14.2KG) सिलेंडर का प्रयोग व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में हो रहा है। वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर (19KG) की पर्याप्त उपलब्धता एजेंसियों में मौजूद रहती है। बावजूद इसके व्यावसायिक सिलेंडरों के स्थान पर घरेलू सिलेंडर का प्रयोग व्यवसायिक प्रतिष्ठानों (उद्योग, होटल, मिठाई की दुकान और ठेलों) में खुलेआम किया जा रहा है।

व्यावसायिक सिलेंडरों की बिक्री न हो पाने से एजेंसी मालिकों को 300-400 रुपए के घाटे में बेचना पड़ता है। इससे एजेंसी के मलिकान को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।

ज्ञापन के जरिए उन्होंने DSO से मांग की है कि जनपद स्तर पर टीम गठित कर वृहद चेकिंग अभियान चलाया जाए। जिससे घरेलू सिलेंडर के व्यापारिक प्रयोग पर रोक लगाई जा सके।

DSO अमित तिवारी ने बताया कि संगठन की मांग के अनुरूप डीएम को समस्या से अवगत कराया जाएगा। उनसे अनुरोध कर जांच टीम गठित करने की संस्तुति प्राप्त कर जल्द जनपद स्तर पर अभियान चला कर घरेलू सिलेंडर के व्यावसायिक प्रयोग पर रोक लगाने की प्रक्रिया की जायेगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor