भरवारी में घटिया ईट से सड़क निर्माण की ग्रामीणों की शिकायत पर भड़के सभासद प्रतिनिधि ने रुकवाया काम

कौशाम्बी,

भरवारी में घटिया ईट से सड़क निर्माण की ग्रामीणों की शिकायत पर भड़के सभासद प्रतिनिधि ने रुकवाया काम,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में चहेतों ठेकेदारों को टेंडर देना और उनसे 35 से 40 प्रतिशत कमीशन लेने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी दिये हुए कमीशन के दम पर ठेकेदार व उनके गुर्गे नगर पालिका भरवारी में विभिन्न वार्डों में हो रहे विकास के कामों में जमकर धांधली कर रहे है और नगर पालिका के जिम्मेदार सिर्फ़ जनता को कार्यवाही करने का आश्वासन देकर किनारा कर ले रहे है।

मामला नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 15 देहदानी रामशंकर नगर के सिंघिया का है, जहाँ नगर पालिका के एक ठेकेदार द्वारा लगभग 16 लाख की लागत से 250 मीटर सड़क निर्माण किया जा रहा है,वार्ड में मानक की अनदेखी कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसे लेकर वार्ड के लोगों में भारी आक्रोश है।

बुधवार की सुबह मोहल्ले के ही दर्जनों लोगों ने वार्ड के सभासद प्रतिनिधि शंकर लाल केसरवानी उर्फ बच्चा को बताया कि सिंघिया गाँव में ठेकेदार द्वारा जो सड़क का निर्माण हो रहा है उसमें दोयम दर्जे का पीला ईट लगाया जा रहा है,लोगों की सूचना पर मौके पर पहुँचे सभासद प्रतिनिधि शंकर लाल केसरवानी ने ईटों को आपस में लड़ाकर देखा तो वह कई टुकड़ों में बंट गयी, यह देखकर ग्रामीण बिफर पड़े और हंगामा करने लगे।

मौके पर हो रहे घटिया क्वालिटी के निर्माण पर जब सभासद प्रतिनिधि ने ठेकेदार के लोगों से बात किया तो ठेकेदार के लोगों ने कहा कि इतना अधिक कमीशन देने के बाद हमे ऐसे ही निर्माण के लिए ऊपर से कहा गया है। इस पर सभासद प्रतिनिधि ने काम रूकवाते हुए तत्काल मामले की जानकारी ईओ रामसिंह व जेई मनोज कुमार को दी।

इस मामले में नगर पालिका परिषद भरवारी के ईओ रामसिंह का कहना है कि वार्ड नम्बर 15 देहदानी रमाशंकर नगर के सिंघिया में हो रहे घटिया निर्माण की जानकारी मुझे सभासद प्रतिनिधि द्वारा मिली है। जेई को मौके का निरीक्षण के लिए कहा गया है,यादि घटिया क्वालिटी की ईट से ठेकेदार निर्माण करा रहा है तो उसके खिलाफ़ कार्यवाही की जायेगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor