भरवारी कस्बे में सांसद और विधायक के गुमशुदा होने,ओवरब्रिज की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार करने के पोस्टर हो रहे वायरल

कौशाम्बी,

भरवारी कस्बे में सांसद और विधायक के गुमशुदा होने,ओवरब्रिज की मांग को लेकर चुनाव का बहिष्कार करने के पोस्टर हो रहे वायरल,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में भाजपा सांसद के लापता होने और सपा विधायक के गुमशुदा होने के चलते चुनाव का बहिष्कार करने के पोस्टर वायरल हो रहे है,सांसद,विधायको के लापता होने का पोस्टर वायरल होने और लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किए जाने की सूचना से प्रशासनिक व्यवस्था और राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है।

भरवारी कस्बे में जाम की समस्या से त्रस्त और ओवरब्रिज/अंडरब्रिज बनाए जाने की मांग को लेकर नाराज ग्रामीणों ने सांसद के लापता होने और विधायक के गुमशुदा होने के पोस्टर लगा दिए जाने की सूचना जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया।

वही कस्बाईयो का आरोप है कि रेलवे क्रासिंग पर आए दिन भयंकर जाम लगता है,जिसके लिए लगातार ओवरब्रिज/अंडरब्रिज से  मांग की जा रही है,लेकिन आज तक रेलवे पर ओवरब्रिज /अंडरब्रिज नही निर्माण कराया जा सका,कई बार सांसद और विधायक से कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नही कर रहा है,और अब जब लोकसभा का चुनाव आया है तो फिर वही सांसद और विधायक वोट मांगने के लिए निकल पड़े है,लेकिन विकास कार्य करने के लिए नही आते है,जिसके लिए ग्रामीणों ने पोस्टर लगा दिया है कि “रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज/अंडरब्रिज नही तो वोट नहीं”।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor