बिजली मीटर रीडर कर्मियों ने अधिशासी अधिकारी दफ्तर पर किया प्रदर्शन,वेतन,EPF के भुगतान करने की उठाई मांग

कौशाम्बी,

बिजली मीटर रीडर कर्मियों ने अधिशासी अधिकारी दफ्तर पर किया प्रदर्शन,वेतन,EPF के भुगतान करने की उठाई मांग,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मंझनपुर बिजली विभाग के अधिशासी अधिकारी के दफ्तर पर मीटर रीडर्स कर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया। निजी कंपनी के कर्मियों ने वेतन व ईपीएफ़ का भुगतान 30 माह से न होने का आरोप लगाया। कर्मचारियो ने बिजली अफसर को ज्ञापन देकर जिम्मेदार कंपनी के बिल भुगतान पर रोक लगाए जाने की मांग उठाई। अफसर ने कर्मियों के मांग पत्र को लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

बिजली विभाग में मैसेज स्टर्लिंग टेक्नोलॉजी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड तिरुपति कंपनी के 5 दर्जन से अधिक कर्मचारियों को मीटर रीडिंग के पद पर काम दे रखा है। कंपनी के तहत कर्मचारी पिछले 30 माह से वेतन भुगतान न होने का आरोप लगा रहे। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का कहना है कि प्रबंध निदेशक प्राइवेट लिमिटेड विद्युत वितरण वाराणसी के यहां कंपनी ने भुगतान प्राप्त कर लिया है। जिसके बाद भी वेतन का पूर्ण भुगतान नहीं हुआ है। वेतन न मिलने से कर्मचारी भुखमरी के कगार पर है।

मीटर रीडर कर्मियों ने मंगलवार की शाम एकत्रित होकर अधीक्षण अभियंता विद्युत मंझनपुर के दफ्तर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने मांग उठाई है। मैन्युअल बिलिंग का 3 रुपये, मोबाइल डाउन बिलिंग का 4 रुपये, विद्युत जमा करने पर साढे चार रुपए प्रति उपभोक्ता के दर से उन्हें भुगतान किया जाना था। लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया गया।

कर्मचारियों ने मांग की है कि कंपनी का इनवॉइस वेरिफिकेशन एवं भुगतान विभाग द्वारा न किया जाए ताकि मीटर रीडर कर्मियों का बकाया वेतन इपीएफ ईएसआई के रुपए मिल सके। अधीक्षण अभियंता ने कर्मचारियों की मांग पर आश्वासन देकर जल्द उन्हें न्याय दिलाने की बात कही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor