कौशाम्बी,
ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुवे, लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर मतदान से किया इंकार,
यूपी के कौशाम्बी जिले मे लोकसभा चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधियों की उदासीनता को लेकर नाराजगी जताने वाले ग्रामीणों की संख्या बढ़ती जा रही है,विकास और मूलभूत समस्याओं के मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के दुआएं ही अपनी समस्याओं से मुक्ति पाने का उचित समय मानकर मतदान का बहिष्कार कर रहे है।
ताजा मामला सिराथू तहसील क्षेत्र के हिसामपुर परसखी गांव का है जहा के ग्रामीणों ने जनसमस्याओं को लेकर लोकसभा चुनाव में मतदान करने से इंकार कर दिया है,ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया है, ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव में 20 वर्षों से अभी तक नहीं रोड बनी है,और न ही नाली बनी है। गांव में कोई भी व्यक्ति बीमार होता है तो उसके लिए एंबुलेंस बुलाई जाती है और वह एंबुलेंस पीड़ित के घर से लगभग 1 किलोमीटर दूरी पर खड़ी होती है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा विधायक और सांसद यहां वोट मांगने आते है रोड और गली नाली देखने नहीं आते हैं, नेताओं का तो सिर्फ वोट से मतलब होता है जनता कैसे जी रही है उससे कोई मतलब नहीं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 20 सालों से ग्राम सभा हिसामपुर परसखी में अभी तक ना तो चक रोड ना तो नाली का निर्माण हुआ है। ग्रामीणों ने प्रधान व अधिकारियों पर कई बार शिकायत करने का आरोप लगाया है।