नीट /आर ओ की परीक्षा रद्द होने के विरोध में कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी,

नीट /आर ओ की परीक्षा रद्द होने के विरोध में कांग्रेस कमेटी ने कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन,

यूपी के कौशाम्बी जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से जिला अध्यक्ष गौरव पांडेय की अध्यक्षता में एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम द्वारा डीएम को सौंपा गया। नीट , आरओ , पुलिस भर्ती सहित सभी भर्तियों की परीक्षा में पेपर लीक के विरोध में जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा तथा धरना प्रदर्शन किया ।

धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि NEET-UG 2024 का परिणाम 4 जून 2024 को जारी हुआ था जिसमें कई अनियमित्तायें जाहिर हुई , पेपर लीक का आरोप भी अभ्यर्थियों द्वारा लगाया गया । परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ियां , कदाचार , और अनुचित साधनों का प्रयोग किया गया । NEET परीक्षा में भ्रष्टाचार के कारण लाखों युवाओं का भविष्य दांव में है ।

धरने को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राम बहादुर त्रिपाठी ने कहा कि परीक्षा रद्द होने से छात्र अवसाद में हैं तथा कई छात्रों ने तो आत्महत्या भी कर ली है । ज्ञापन को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष आशीष मिश्र पप्पू ने कहा कि भर्ती में हुए गड़बड़ी की सीबीआई जांच होनी चाहिए जिससे दूध का दूध और पानी पानी होना चाहिए जिससे दोषियों को दण्ड मिलना चाहिए और कानूनी कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजना चाहिए ।

ज्ञापन देने वालों में मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय , राम बहादुर त्रिपाठी , आशीष मिश्रा पप्पू , श्याममूर्ति तिवारी , सत्येंद्र प्रताप सिंह , कौशलेश द्विवेदी , देवेश श्रीवास्तव , शशि प्रताप त्रिपाठी , अशोक द्विवेदी , मोहम्मद अलकमा ,नैयर रिज़वी , उमेश पांडेय ,विक्की पांडेय , मो0 नसीम , रामसूरत सरोज ,संतोष शुक्ला , मो0 फरमान , उदय यादव , सुरेंद्र शुक्ला , सचिन पांडेय , सरफराज आलम , बालेन्द्र यादव , आबिदा बेगम ,आशीष द्विवेदी , दुर्गेश प्रजापति ,विजय यादव ,राजबहादुर चौधरी , मो0 ,आसिफ़ ,हेमंत रावत , जुगुल किशोर त्रिपाठी, डी आर के, आदि कांग्रेस कमेटी कौशांबी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor