कौशाम्बी,
ट्रिपल मर्डर के आरोपी से मिलकर पीड़ित परिवार के लोगो को पुलिस पर जेल भेजने का आरोप, मुक़दमे मे पैरवी करना भी मुश्किल,
यूपी के कौशाम्बी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर के पंडा चौराहा ट्रिपल मर्डर के पीड़ित परिजनो ने मंझनपुर कलेक्ट्रेट मे प्रदर्शन कर इंसाफ की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि थाना पुलिस आरोपियों से मिलकर पीड़ित परिवार को मुक़दमे की पैरवी से रोकने की सजिस रच रही है। पुलिस अब तक मृतक परिवार के मुखिया उसकी बहन को जेल भेज चुकी है। अब अन्य मुक़दमे के पैरोकार को दबिश देकर जेल भेजने की कोशिश कर रही है।
चायल तहसील के छबिलवा स्थित पंडा चौराहे पर 15 सितंबर 2023 को दलित परिवार के मुखिया होरी लाल, उसकी बेटी बृजकली व दामाद शिव सरन की जमीन के विवाद मे हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद गांव में जबरजस्त विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रयागराज के कमिश्नर सहित पुलिस के बड़े अधिकारियों ने मोर्चा संभाल कर घटना के बाद उपजे बवाल को शांत कराया।
तिहरे हत्याकांड में मृतक के बेटे सुभाष की तहरीर पर पुलिस ने पीएसी के सिपाही को हत्या का मुख्य सूत्रधार बना कर 9 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी पक्ष के परिवार की तहरीर पर मृतक के बेटे बेटियो सहित कई लोगो पर बलवा आगजनी का केस दर्ज किया। इसके बाद थाना पुलिस ने आरोपियों के अलग अलग परिवार के लोगो की शिकायत पर आधा दर्जन मुकदमे दर्ज कर लिया। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक होरी लाल के बेटे सुभाष, बेटी सूरज कली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रदर्शनकारी रामचंद्र ने बताया, आरोपी जेल से जमानत पर बाहर आ चुके है। वह मुकदमें में सुलह करने के लिए दबाव बना रहे है। थाना पुलिस आरोपियों से साठ गांठ कर मुकदमे में पैरवी करने वाले लोगो को जेल भेजवा रही है। अब वह मौजूदा समय में मुकदमे की पैरवी कर रहे है। इसकी भनक लगने पर पुलिस उन्हें बार बार थाने बुलाकर जेल भेजने की धमकी दे रही है।
प्रदर्शन कारी पीड़ित परिजनो से अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन लेकर मामले मे निष्पक्ष जांच कराये जाने का भरोसा दिया है।