कौशाम्बी,
केसरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल किए जाने की मांग को लेकर सीएम को भेजा गया 500 पोस्टकार्ड,
यूपी के कौशाम्बी जनपद के जिला केसरवानी वैश्य सभा के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष प्रवेश केसरवानी के नेतृत्व में केसरवानी समाज के पदाधिकारियो ने भरवारी डाकघर में उत्तर प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा के आवाहन पर केसरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पोस्ट कार्ड के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया।
उक्त अवसर पर केसरवानी सभा के लोगो ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि केसरवानी समाज को पिछड़ा वर्ग में जल्द से जल्द शामिल किया जाए।
केसरवानी सभा ने कहा कि बिहार एवं झारखंड में केसरवानी समाज को पिछड़े वर्ग का आरक्षण प्राप्त है इसलिए उत्तर प्रदेश में भी केसरवानी समाज को पिछड़े वर्ग का आरक्षण प्राप्त हो।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र केसरवानी प्रवेश केसरवानी,मनोज केसरवानी पूर्व सभासद, वीरेंद्र केसरी,श्रीकृष्ण, पूरन,भीम चंद्र,राजकुमार,प्रमोद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।