कौशाम्बी
देश के करोड़ों लोगों का पेट भरने वाले अन्नदाता किसान के पेट पर केंद्र सरकार लात मार रही है, ऐसा आरोप समर्थ किसान पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेम चन्द्र केसरवानी ने जन संवाद कार्यक्रम के तहत ग्राम अढौली तहसील मंझनपुर में आयोजित एक चौपाल में किसान विधेयक के मुद्दे पर कही।
किसान विधेयक के मुद्दे को लेकर आयोजित की गई किसान चौपाल में क्षेत्रीय कई गांवो के किसानों से वार्ता करते हुए प्रेम चन्द्र केसरवानी ने कहा कि आज देश का किसान अपने आप में ठगा सा महसूस कर रहा है और अपने वजूद की लड़ाई लड़ रहा है। आगे कहा कि देश के चुनिंदा उद्योगपतियों के इशारे पर देश का पेट भरने वाले अन्नदाता के साथ आज केंद्र सरकार सौतेलेपन का व्यवहार कर रही है। किसान विधेयक के द्वारा हमेशा के लिए किसानों को उद्योगपतियों के हवाले करने का केंद्र सरकार मंसूबा बना रही है। इस विधेयक के लागू होने से न सिर्फ देश के करोड़ों किसानों का नुकसान होगा बल्कि आम आदमी भी कारपोरेट की भारी कमाई का शिकार हो जाएगा।
पार्टी के जिला सचिव (युवा प्रकोष्ठ) राजू लोधी ने कहा कि केंद्र सरकार के चौखट पर पिछले करीब 80 दिनों से किसान आंदोलनरत हैं और इस दौरान करीब सैकड़ा भर से ज्यादा किसान अपनी जान गंवा चुके हैं, बावजूद इसके अभी तक केंद्र सरकार द्वारा किसानों के साथ महज खिलवाड़ करने के अलावा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। आगे कहा कि अब तक के आंदोलन में केंद्र सरकार द्वारा किसानों के आंदोलन के खिलाफ किए तमाम हथकंडों से जाहिर होता है कि केंद्र सरकार पूरी तरह से किसानों को परेशान कर रही है और कुछ उद्योगपतियों के इशारे पर देश के करोड़ों किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है।
इस अवसर पर अंगद सिंह, ज्ञान सिंह, आनंद सिंह, अखिलेश सिंह, गोविन्द मिश्र, रमेश कुमार गौतम, नंदलाल सरोज समेत तमाम लोग मौजूद रहे।