कौशाम्बी,
सड़को के नवनिर्माण को लेकर सकिपा ने किया लोक निर्माण विभाग कार्यालय का घेराव, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में एवम पार्टी नेता अजय सोनी की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण विभाग कार्यालय का घेराव किया और प्रदर्शन नारेबाजी कर अधिशाषी अभियंता हरिबंश सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। सौपे गए ज्ञापन में सिराथू ब्लॉक के कई गांवों के कच्चे मार्ग पर पक्की सड़क बनाए जाने की मांग की गई।
गुरुवार को समर्थ किसान पार्टी के कई कार्यकर्ता लोक निर्माण विभाग कार्यालय पर इकठ्ठा हुए और बैठक की। बैठक में बोलते हुए पार्टी नेता अजय सोनी ने कहा कि सिराथू ब्लॉक के कई गांवो के कच्चे मार्गों पर पक्के सड़क बनाए जाने की मेरे द्वारा लगातार मांग की जा रही थी लेकिन लोक निर्माण विभाग ध्यान नहीं दिया। आगे कहा कि जल्द ही समुचित कार्यवाही नही की गई तो पार्टी धरना प्रदर्शन करेगी।
इसके बाद पार्टी नेता अजय सोनी की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग को एक ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में सिराथू ब्लॉक के ग्राम कमासिन माता मंदिर से ग्राम खनवारी, ग्राम गंभीरा पूर्व अशोक तिवारी के घर से नादीन का पुरवा नहर, चकिया मजरा मलाक पिजरी से करारी माइनर नहर, फैजलीपुर मजरा नारा से महंदापुर, ग्राम मुहद्दीनपुर बेला से करारी माइनर नहर पीतांबर पुल, ग्राम तुलसीपुर नहर पुल से अदमापुर होकर गोसाईतारा, ग्राम बारा तफ़रीक से करारी माइनर नहर पुल, ग्राम हिसामबाद से रमेश गुरु जी के स्कूल होकर करारी माइनर नहर के पुल तक नए सम्पर्क मार्ग सड़क बनाए जाने की मांग की गई।
इसके अलावा ग्राम निजामपुर नौगीरा से ग्राम अचाकापुर तक एवं ग्राम ग्राम महमदपुर मजरा देवखरपुर से ओसा पुल तक जर्जर सड़क की मरम्मत कराए जाने की भी मांग की गई। अधिशाषी अभियंता ने सभी मांगो पर जल्द ही समुचित कार्यवाही करने की बात कही है।
इस अवसर पर सुरजीत वर्मा, सियाराम लोधी, राजेश गौतम, भैरव प्रसाद गौतम, बद्री प्रसाद प्रजापति, रोहित सोनी, सुनील सोनकर जुम्मन अली आदि उपस्थित रहे।