कौशाम्बी,
हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर ADM को सौंपा ज्ञापन,कहा गैर कानूनी तरीके से हिंदुओं को निशाना बना रहे लोगों के खिलाफ तेज होगी लड़ाई,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बड़ी संख्या में हिंदू धर्म के मानने वालों के खिलाफ जो साजिश चल रही है वह किसी भी स्तर में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चायल नगर में गोहत्या के मामले में अभी तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। बलीपुर नारा गांव में दुर्गा विसर्जन के समय पर चलाए गए पत्थर के मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई। इसके साथ सैयद शर्मा के मदरसे से चल रहे जिहाद धर्मांतरण पर कार्रवाई नहीं होना जिले के प्रशासनिक विफलता का द्योतक है। आज जिले में जिस तरीके से वर्ग विशेष के लोग धर्म के चलते हमलावर है वह चिंता का विषय है उक्त बातें कार्यक्रम संयोजन कर रहे हिंदू अभिनेता वेद प्रकाश सत्यार्थी ने कहीं।
इस मौके को बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरीके से जिला प्रशासन इन सभी मामलों में अनदेखी कर रहा है। वह जिले में सनातन धर्म को मानने वाले में आक्रोश का कारण बन गया है। आज जिस तरीके से हजारों लोगों ने उतार कर अपना विरोध कराया वह दिखा रहा है कि लोगों में बड़ी नाराजगी है।
इस मौके पर मौजूद लोगों ने ADM न्यायिक प्रबुद्ध सिंह को देश के गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चायल नगर पंचायत के सरकारी कान्हा गौशाला में कई गोहत्या हुई थी क्षत विक्षत शव मिले थे। इस मामले में नगर पंचायत प्रतिनिधि सहित अन्य लोगों का नाम आया था, ऊंची पहुंच के चलते इन पर कार्रवाई नहीं की गई, सभी आरोपियों षड्यंत्रकरियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराई जाए।
दूसरी मांग मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बलीपुर नारा गांव में दुर्गा पूजन के अवसर पर मूर्ति विसर्जन के दौरान वर्ग विशेष के द्वारा हिंसा में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी। चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावा गांव स्थित मदरसे से विदेशी फंडिंग के दम पर चल रहे जिले भर में धर्मांतरण लैंड जिहाद, लव जिहाद के साथ विदेशी शिक्षण तथा छात्रों की जांच कर अवैध कार्यों में में कार्यवाही।
जिले में पुनः ईसाई मिशनरियों तथा संस्था वर्ल्ड विजन के द्वारा धन्मांतरण चंगाई सभाओं का आयोजन कराया जा रहा है। इन पर आर्थिक लेनदेन की गतिविधियों को साथियों के साथ कार्रवाई हो जिससे इनकार पुजारी के शीर्ष पर बैठे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
जिले भर में वर्ग विशेष के द्वारा सरकारी जमीनों तालाबों चरागाहों तथा ऊसर बंजर जमीनों पर अवैध रूप से एक षड्यंत्र के तहत अवैध धार्मिक और व्यक्तिगत निर्माण कराया जा रहे हैं इन पर कठोर कार्रवाई किया जाय।
इस मौके बोलते हुए नेता शिवम पांडे ने कहा कि यदि अभी कार्रवाई नहीं होती तो 15 दिन बाद हजारों की संख्या में अनिश्चितकाल के लिए हिंदू धरने में बैठने के लिए बाध्य होगा।
इस मौके पर प्रमुख रूप से दीपक, शिवम, मुकुल, अंकित, प्रिंस, महेंद्र, तारीफ यादव, वीरेंद्र दिवाकर, सर्वेश पटेल, संजय पटेल, आशीष द्विवेदी, कामता प्रसाद, अर्जुन, अमर सिंह, कृष्ण, विक्रम , राजाराम, युवराज ठाकुर, नीरज, प्रीतम मौर्य,, अभिषेक राजपूत अजय राजपूत, मनदीप दिवाकर, कृष्णदत्त ओझा, मूलचंद , राम सिंह,संदीप शुक्ला, संजय, रोहन, बबलू अजीत, टीकम, समीर चौधरी, श्यामू लोधी, नीरज मोदनवाल, विकास अग्रहरी, निहाल पाण्डेय, आकाश सोनी, वीरेन्द्र सोनी, विनोद केशरवानी, ऋषि मोदनवाल, जितेन्द्र गुप्ता, लाला पाण्डेय सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।