राणा सांगा पर राज्यसभा सांसद की टिप्पणी के विरोध में अखिल क्षत्रिय महासभा ने किया प्रदर्शन,पुतला दहन के बाद राज्यसभा सभापति को संबोधित सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी,

राणा सांगा पर राज्यसभा सांसद की टिप्पणी के विरोध में अखिल क्षत्रिय महासभा ने किया प्रदर्शन,पुतला दहन के बाद राज्यसभा सभापति को संबोधित सौंपा ज्ञापन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा हिंदू सभ्यता, वीर शिरोमणि महापराक्रमी और महाराणा सांगा पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में अखिल क्षत्रिय महासभा ने प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया। अखिल क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पहले मंझनपुर चौराहे पर सांसद का पुतला फूंका और नारेबाजी की, इसके बाद डीएम कार्यालय पर पहुंचकर राज्यसभा सभापति को संबोधित एक ज्ञापन अतिरिक्त SDM को सौंपा है।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह एवं जिला अध्यक्ष कुँवर धनराज सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने सांसद के बयान को हिंदू संस्कृति और गौरवशाली इतिहास के विरुद्ध बताते हुए इसे क्षत्रिय समाज की भावनाओं को आहत करने वाला करार दिया।

सांसद की टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर भी विरोध बढ़ता जा रहा है। क्षत्रिय महासभा के समर्थक और कई अन्य हिंदू संगठनों के लोग इस बयान की आलोचना कर रहे हैं और सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

अखिल क्षत्रिय महासभा ने अपने ज्ञापन में राज्यसभा सभापति से मांग की है कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और भविष्य में इस तरह की बयानबाजी पर रोक लगे। अखिल क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो क्षत्रिय समाज बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor