कौशाम्बी में भूमाफियाओं ने मंदिर की ज़मीन पर किया कब्जा,नाराज साधु संत धरने पर बैठे

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में भूमाफियाओं ने मंदिर की ज़मीन पर किया कब्जा,नाराज साधु संत धरने पर बैठे,

यूपी के कौशाम्बी जिले में भू माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब मंदिर और कुटी की जमीनों पर अवैध कब्जे का प्रयास किया जा रहा, शिकायत करने पर साधु संतों के साथ मारपीट किया जा रहा है और शिकायत करने पर पुलिस कार्यवाही करने से कतरा रही है। इस बात से नाराज़ साधु संत आमरण अनशन पर बैठ गए है। अनशन की सूचना पर एसडीएम मंझनपुर व सीओ कौशाम्बी धरना स्थल पहुंचे। इस दौरान उन्हें साधु संतों की नाराजगी झेलनी पड़ी।

धरना स्थल पर मौजूद साधुओं के मुताबिक कौशाम्बी थाना क्षेत्र के सोंधिया गांव के मजरा रमपुरवा में प्राचीन मंदिर है 122 बीघा ज़मीन सरकारी दस्तावेजों में हैं। कुटी की जमीन पर दबंग भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया विरोध करने पर मंदिर के महंत किशनदास पर जानलेवा हमला किया गया लेकिन पुलिस ने कार्यवाही नही की।

इसी तरह करारी,मंझनपुर कोखराज,कड़ाधाम थाना क्षेत्रों में मंदिर की ज़मीन को लेकर विवाद चल रहा है लेकिन शिकायत के बाद भी उच्चाधिकारी इन मामलों का निस्तारण नही करा पा रहे हैं।

पूरे मामले में एसडीएम मंझनपुर एसपी वर्मा व सीओ कौशाम्बी ने सात दिनों में न्याय संगत कार्यवाही का भरोसा दिलाते हुए धरना खत्म करवा दिया है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor