कौशाम्बी,
निजीकरण को लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारी धरने पर बैठे,जमकर की नारेबाजी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत विभाग का निजीकरण किए जाने के फैसले को लेकर तमाम अधिकारी व कर्मचारी धरने पर बैठ गए उनका कहना है कि सरकार ने अगर निजीकरण का फैसला नहीं बदला तो वह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।
शुक्रवार को कछुआ पावर हाउस में जनपद के सैकड़ो विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर धरना प्रदर्शन करते हुए ऊर्जा मंत्री व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, इस दौरान संगठन के संयोजक आदर्श केसरवानी ने बताया कि सरकार द्वारा विद्युत विभाग का निजीकरण किए जाने को लेकर सभी कर्मचारी धरने पर हैं ।यह धरना अभी दिन के 2:00 बजे से लेकर शाम को 5:00 बजे तक चलेगा ।अगर सरकार हमारी मांगू को नहीं पूरा करती है तो 29 तारीख से सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ जाएंगे।