किसानो के हित में धान क्रय केंद्र की मांग को लेकर सकिपा ने घेराव, प्रदर्शन, नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी,

किसानो के हित में धान क्रय केंद्र की मांग को लेकर सकिपा ने घेराव, प्रदर्शन, नारेबाजी कर सौंपा ज्ञापन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में शुक्रवार को पार्टी के जिला कार्यालय मंझनपुर में मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में किसानो के हित में धान क्रय केंद्र खोले जाने को लेकर चर्चा हुई।

इस संबंध में पार्टी नेता अजय सोनी ने बताया कि जुलाई माह में एडीएम वित्त एवं राजस्व शालिनी प्रभाकर को मेरे द्वारा एक मांगपत्र सौंपा गया था जिसमे साधन सहकारी समिति उदहिन खुर्द में धान क्रय केंद्र खोले जाने की मांग की गई थी।

इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के जिलाध्यक्ष मुन्ना लाल तिवारी के नेतृत्व मे विकास भवन स्थित जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय पहुंचकर घेराव किया और जिम्मेदार विभागीय कर्मी को एक मांगपत्र सौंपा।

इसी के साथ विकास भवन स्थित जिला सहकारिता निबंधक कार्यलय का घेराव करते हुए जिला सहकारिता निबंधक मोहसिन जमील को एक मांगपत्र सौंपा गया। सौपे गए मांगपत्र में सिराथू ब्लॉक के सीमावर्ती क्षेत्र उदहिन खुर्द स्थित साधन सहकारी समिति में धान क्रय केंद्र खोले जाने हेतु मांग की गई।

इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष मुन्नालाल तिवारी ने पार्टी की ओर से कहा कि किसानहित में ऐसा किया जाना आवश्यक है। ज्ञापन स्वीकार करते हुए जिला सहकारिता निबंधक मोहसिन जमील ने जल्द ही इस संबंध में समुचित कार्रवाई करने एवं साधन सहकारी समिति उदहिन खुर्द मे धान क्रय केंद्र खोले जाने का आश्वासन दिया है।

इस अवसर पर मणिशंकर पांडेय, शिवशंकर दुबे, भैरवदीन गौतम, राजेश गौतम, सियाराम लोधी, फूलचंद्र लोधी, भगवान दास वर्मा, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor