कौशाम्बी,
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने DIOS कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन,DIOS को सौंपा मुख्यमंत्री को सम्बोधित 31 बिंदु पर मांगो का ज्ञापन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक अपनी माँगों यथा चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12, 18 एवं 21 की व्यवस्थाओं को पुनः बहाल किये जाने, पुरानी पेंशन की बहाली, वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतनमान, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा एवं ऑफलाइन स्थानान्तरण की सूची तत्काल निर्गत किये जाने आदि मांगों को लेकर आन्दोलित हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षक अपनी न्यायोचित माँगों के समर्थन में अनेक बार धरना, प्रदर्शन के साथ-साथ ज्ञापन के माध्यम से अपनी माँगें प्रेषित कर चुके हैं। किन्तु प्रदेश सरकार की ओर से मांगों के निराकरण के सम्बन्ध में कोई कार्यवाही न किये जाने से प्रदेश का शिक्षक समुदाय अत्यन्त क्षुब्ध एवं आहत् हैं।
बुधवार को जनपद के शिक्षको ने DIOS कार्यालय के समक्ष शान्तिपूर्ण धरना देकर अपनी माँगों को दोहराते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन DIOS को सौंपा है।
ज्ञापन लेने के बाद DIOS राजेश कुमार ने सभी आंदोलनरत शिक्षकों को उनके द्वारा दिए गए मांगों के पत्र को मुख्यमंत्री को संस्तुति के साथ भेजने और कार्यालय स्तर पर लंबित मामलों को जल्द से जल्द निस्तारित करने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष चंद्रकांत शुक्ला, जिला मंत्री राजेंद्र यादव,जिला कोषाध्यक्ष सभाशंकर पांडे,मंडलीय मंत्री प्रभाकर द्विवेदी,उपाध्यक्षों सविता, शिक्षक चंद्रभूषण पांडे,जीवन लाल चौधरी,पीयूष श्रीवास्तव,रेखा सिंह सहित जिले के तमाम शिक्षक मौजूद रहे।








