मछली पालन के लिए मिले पट्टे को समिति के अध्यक्ष और सचिव ने दबंगों को बेचा,समिति के सदस्यो में प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी,

मछली पालन के लिए मिले पट्टे को समिति के अध्यक्ष और सचिव ने दबंगों को बेचा,समिति के सदस्यो में प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मत्स्य जीवी सह‌कारी समिति के सदस्यों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगो का एक ज्ञापन डीएम मधुसूदन हुल्गी को सौंपा है।

ज्ञापन में उन्होंने बताया कि हम सभी सदस्यों को वर्ष 2025-26 के लिए मत्स्य आखेट करने के लिए पट्टा दिया गया है, परन्तु समिति के सचिव घनश्याम निषाद एव समिति के अध्यक्ष रामचन्द्र निषाद ने अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए सहकारी समिति का दुरूपयोग करते हुए गुण्डो माफियो को खंड संख्या 1,4,5 और 6 को धन के लालच में बेच दिया है,जो कि नियम विरुद्ध है। जिसके चलते स्वयं सदस्य मत्स्य आखेट से वंचित हो गये हैं। समिति के सचिव व अध्यक्ष मोटी रकम लेकर समिति को बेचकर अपना कार्य कर रहे हैं। जब उन्होंने समिति के सचिव धनश्याम निषाद व समिति अध्यक्ष रामचन्द्र निषाद से शिकायत किया तो उन्होंने उनसे अभद्रता की और समिति को बेचने की धमकी भी दी।

समिति के सदस्यों ने डीएम मधुसूदन हुल्गी से सचिव और अध्यक्ष द्वारा उक्त दबंगों को दिए गए पट्टे को निरस्त करने और न्याय की गुहार लगाई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor