दबंगों पर बंजर ज़मीन पर कब्जा करने का आरोप,कब्जे के बाद ग्रामीणों का आने जाने का रास्ता हुआ बंद,ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत

कौशाम्बी,

दबंगों पर बंजर ज़मीन पर कब्जा करने का आरोप,कब्जे के बाद ग्रामीणों का आने जाने का रास्ता हुआ बंद,ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में ग्रामीणों ने डीएम मधुसूदन हुल्गी को ज्ञापन देते हुए आरोप लगाया कि गांव की बंजर जमीन आराजी संख्या 1033, रकबा लगभग डेढ़ बीघा जमीन में से दस बिस्वा का पट्टा तो गांव के बिन्देश्वरी को मिला, लेकिन शेष जमीन पर गांव के प्रधानपति ने मोटी रकम लेकर कुछ दबंगों से अवैध रूप से मकान बनवा दिया।ग्रामीणों का कहना है कि यह बंजर ज़मीन सिर्फ राजस्व की ही संपत्ति नहीं है, बल्कि इससे पूरे गांव का रास्ता होकर जाता है। इसी रास्ते से ग्रामीणों की आवाजाही और काली माता मंदिर तक पहुंचना संभव होता है। आरोप है कि गांव के दबंगों ने कंटीली तार लगाकर इस मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मामला चायल तहसील क्षेत्र के ग्राम सैयद सरांवा मजरा सिंधोरा का है जहा के ग्रामीणों का आरोप है कि गांव की बंजर जमीन आराजी संख्या 1033, रकबा लगभग डेढ़ बीघा जमीन में से दस बिस्वा का पट्टा तो गांव के बिन्देश्वरी को मिला, लेकिन शेष जमीन पर गांव के प्रधानपति ने मोटी रकम लेकर कुछ दबंगों से अवैध रूप से मकान बनवा दिया। चकबंदी कार्य चलने की वजह से हल्का लेखपाल कार्रवाई से बच रहा है। वहीं लेखपाल का कहना है कि वह इस मामले में कुछ नहीं कर सकता, और ग्रामीणों को चकबंदी कार्यालय में शिकायती पत्र देने की सलाह दी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या वर्षों से चली आ रही है और अब दबंगई के चलते रास्ता बंद कर दिए जाने से स्थिति और विकट हो गई है।

डीएम मधुसूदन हुल्गी ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लिया है और आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्व व चकबंदी विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की जाएगी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी और ग्रामीणों का रास्ता किसी भी कीमत पर बाधित नहीं होने दिया जाएगा।

इस मौके पर ननकू लाल, कैलाश, सतेंद्र कुमार, कल्लू, रजऊ, निशा देवी, रेखा दिवाकर, पुष्पा देवी, गुड्डी देवी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor