आनलाइन सत्यापन प्रक्रिया के विरोध में कांटा बांट माप लाइसेंसधारियों ने मंडलीय कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन,सौंपा 3 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन 

प्रयागराज,

आनलाइन सत्यापन प्रक्रिया के विरोध में कांटा बांट माप लाइसेंसधारियों ने मंडलीय कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन,सौंपा 3 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन,

यूपी के कौशाम्बी,प्रयागराज सहित मण्डल के सभी जिलों के कांटा बांट माप लाइसेंसधारियों ने बाट माप मरम्मतकर्ता वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले मंडलीय कार्यालय के बाहर आनलाइन सत्यापन प्रक्रिया के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया,इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने संबंधित अधिकारी को 3 सूत्रीय मांगो का एक ज्ञापन सौंपा है।

प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन में मांग की है कि विभाग द्वारा आनलाइन सत्यापन का जो आदेश पारित किया गया है उससे हम लाइसेन्सियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विभाग द्वारा तैयार किया गया यह आनलाइन प्रक्रिया एवं पोर्टल हम लाइसेन्सियों के वजूद पर ही एक सवालिया निशान खड़ा कर रहा है।

बाट माप व्यवस्थाओं के तहत इलेक्ट्रानिक तौल मशीनों में भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने के लिये तौल मशीनों के परीक्षण की अनिवार्य व्यवस्था थी, जिसे आनलाइन सत्यापन व्यवस्था में शामिल न करके भ्रष्टाचार को खुली छूट दी जा रही है और लाइसेन्सियों की अनिवार्यता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

बाट माप मरम्मतकर्ता वेलफेयर एसोसिएशन (रजि०) ने ज्ञापन में मांग की है कि आनलाइन प्रक्रिया में ट्रेडर आई०डी० की व्यवस्था की अनिवार्यता को समाप्त किया जाये।पोर्टल पर भरने वाली सूचनाओं को सरलीकरण किया जाये जिससे कि सभी आनलाइन कार्य कर सके।कम पढ़े लिखे एवं बुर्जुग मरम्मतकर्ताओं के जीविकोपार्जन हेतु ऑफलाइन व्यवस्था को पूरी तरह बन्द न किया जाय।

इस दौरान प्रयागराज,कौशाम्बी सहित मण्डल भर के कांटा बांट माप मरम्मतकर्ता मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor