कौशाम्बी में समाज कल्याण द्वारा संचालित छात्रावास में व्याप्त समस्याओं को लेकर विकास भवन में ABVP ने किया प्रदर्शन

कौशाम्बी:कौशाम्बी में समाज कल्याण द्वारा संचालित छात्रावास में व्याप्त समस्याओं को लेकर विकास भवन में ABVP ने किया प्रदर्शन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला संगठन मंत्री अश्वनी कुमार सिंह ,जिला संयोजक शिवांशु शुक्ला के नेतृत्व में सोमवार को डायट मैदान मंझनपुर में समाज कल्याण द्वारा संचालित छात्रावास आवंटन व छात्रावास में व्याप्त समस्याओं को लेकर कार्यकर्ताओं ने विकास भवन में प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के बाद 7 सूत्रीय मांग का ज्ञापन समाज कल्याण अधिकारी को सौंपते हुए पांच दिनों के भीतर कार्यवाही करने की बात कही।

ABVP की सात सूत्रीय मांग

1- महाराजा बिजली पासी छात्रावास के मरम्मत कार्य में देरी की वजह से छात्रों को शिक्षा प्रहण करने में परेशानी हो रही है छात्र 30 से 40 किलोमीटर की दूरी तय करके आ रहे हैं । इसी माह में छात्रों की परीक्षा है। छात्र गरीब वर्ग से हैं जिनके पास संसाधनों की कमी है छात्रावास ना मिलने की वह भटक रहे हैं । और उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है।

2- मंझनपुर में महामाया बालिका छात्रावास में बालिकाओं के स्थान पर छात्रावास में अवैध रूप से सरकारी अधिकारी ,कर्मचारी एवं अन्य लोग परिवार सहित निवास कर रहे हैं। तत्काल छात्रावास खाली करवा कर छात्राओं को छात्रावास आवंटित किया जाए

3- छात्रावास मरम्मत में उपयोग किए जाने वाली सामग्री जैसे टाइल्स,सीमेंट पूट्टी इत्यादि घटिया किस्म के उपयोग किए गए है,इसकी उच्चस्तरीय जांच की जाए।

4- छात्रावास के मरम्मत के लिए एवं छात्रावास की सुविधाओं के लिए सरकार द्वारा वर्ष 2023-24, व 25 कितना धन आया और कितना धन खर्च किया गया है। इसको मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक करें।

5. पुराने छात्रों को जिनको छात्रावास की आवश्यकता है उनका कमरा आवंटित करें।

6-कुछ दिनों पूर्व छात्रावास की मांग को लेकर विद्यार्थी विकास भवन गए थे जहां छात्रावास के वार्डन बृजेश कुमार द्वारा बाहर से ही छात्रों को भगा दिया गया। और छात्रों के ऊपर एफआईआर करवाने की धमकी दी गई। ऐसे कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही करते हुए कार्य मुक्त करें ।

7- पुरुष छात्रावास के पूर्वीं छोर की बाउंडी बहुत छोटी जिससे अन्य बाहरी अराजक तत्त्वों के आने की संभावना रहती है। बाउंड्री की ऊंचाई बढ़ाई जाए।

ज्ञापन देने के दौरान, सदस्य शिवबाबू चौधरी,तहसील सहसंयोजक दिव्यांश द्विवेदी ,शशी भूषण, गौरव मिश्रा, अमित द्विवेदी ,अनूप पटेल , अनुराग ,पवन भट्ट सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor