अधिवक्ता पर जानलेवा हमला के बाद पुलिस कार्यवाही से नाराज अधिवक्ताओं ने एसपी से मिलकर सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी:अधिवक्ता पर जानलेवा हमला के बाद पुलिस कार्यवाही से नाराज अधिवक्ताओं ने एसपी से मिलकर सौंपा ज्ञापन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में रविवार की देर रात निमंत्रण से लौट रहे अधिवक्ता पर कुछ लोगों ने जान लेवा हमला कर दिया। जिसमें अधिवक्ता घायल हो गए। पीड़ित अधिवक्ता ने थाने में देर रात ही लिखित शिकायत की, लेकिन सुनाई न होने के चलते सोमवार को माडल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने एसपी से मिलकर कार्यवाही की मांग की।

मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र का है जहा अधिवक्ता अनन्त कुमार पाण्डेय के साथ रविवार की देर रात सिराथू नगर पंचायत के टाकीज रोड सिराथू थाना-सैनी निवासी भानु प्रताप पुत्र प्रेमलाल व 6-7 अज्ञात लोगों द्वारा अपने हाथों में लोहे की रॉड, लाठी, डण्डा, बेल्ट व असलहों से लैस होकर जान से मारने की नियत से जानलेवा हमला करते हुए मार-पीट की और असलहों से फायरिंग करते हुए अनन्त कुमार पाण्डेय के जेब में रखे पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व 1600 रूपये छीन लिये।

पीड़ित अधिवक्ता ने रात को ही सैनी कोतवाली पुलिस से शिकायत की थी। पर थाना पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होने से नाराज अधिवक्ताओं ने सोमवार को लाइब्रेरी हाल में अधिवक्ता संगठन के अध्यक्ष दिलीप कुमार पाण्डेय एडवोकेट की अध्यक्षता में बैठक कर घटना की निंदा की और मामले में आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही के लिए एसपी राजेश कुमार को माडल बार एसोसिएशन ने ज्ञापन सौंपा।

पूरे मामले में माडल बार एसोसिएशन के महामंत्री तुषार तिवारी का कहना है कि एसपी राजेश कुमार को एसोसिएशन की तरफ से कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा गया, एसपी द्वारा सैनी कोतवाली प्रभारी को तत्काल कार्यवाही करने के आदेश दिए है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor