कौशाम्बी
समर्थ किसान पार्टी नेता अजय सोनी ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार पर किसानों एवं नवजवानों के साथ जुल्म करने का आरोप लगाया है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान किसानों एवं नवजवानों से मुखातिब होते हुए अजय सोनी ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसान एवं नवजवान के साथ किए जा रहे जुल्म बेहद चिंता जनक और दुर्भाग्यपूर्ण है। आगे कहा कि आने वाले चुनाव में किसान और नौजवान केंद्र एवं प्रदेश सरकार से हर जुल्म और हर अन्याय का बदला लेगा और इन्हे सत्ता से बाहर करने का काम करेगा।
गांव गंभीरा पूरब, खनवारी, फत्तेपुर, तुलसीपुर में लोगों से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि एक ओर दिल्ली बॉर्डर पर कई महीनों से किसान अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहा है, वहीं दूसरी ओर लखनऊ में बेरोजगार नवजवान महीने भर से ज्यादा समय से रोजगार के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन केंद्र और प्रदेश सरकार आंख मूंद कर बैठी है और किसानों, नवजवानों पर लाठीचार्ज करवा रही है।
अभी हाल में संपन्न हुए पंचायत चुनावों की चर्चा करते हुए अजय सोनी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सत्ता के बलबूते जिस तरह से जबरन अपने लोगों को जिताया है और लोकतंत्र की हत्या की है, इससे लोग बेहद नाराज है। कई कई जनपदों में कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए महिलाओं, मीडियाकर्मियों समेत अन्य कई वर्गों के लोगों के साथ की गई गुंडागर्दी और दबंगई निश्चित ही अफसोसजनक है। अजय सोनी ने उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में सत्तादल के इशारे पर हुई चुनावी हिंसा पर केंद्र सरकार, महिला आयोग एवं मानवाधिकार आयोग के खामोश रहने पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा ही किसी अन्य प्रांत में हुआ होता तो क्या ये संस्थाएं इसी तरह खामोश रहतीं..?
इसी के साथ समर्थ किसान पार्टी की ओर से अजय सोनी ने जनपद की नहरों में पानी छोड़े जाने एवं बिजली आपूर्ति में सुधार करने की मांग करते हुए कहा कि इस समय किसानों को धान के बेहन एवं सिंचाई के लिए पानी की बेहद जरूरत है। लिहाजा जल्द ही नहरों में पानी छोड़ा जाए और विद्युत आपूर्ति में सुधार किया जाए ताकि किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सके। इस अवसर पर अजय सोनी के साथ शिव सिंह पटेल, अनिल मौर्य, रामबाबू गौतम, गोविंद मिश्र, अखिलेश पाल, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।