कौशाम्बी
यूपी के टीवी चैनल भारत समाचार एवम दैनिक भाष्कर के ऑफिस एवम मालिको ,रिपोर्टरों और करीबियों के घरों पर आई टी डिपार्टमेंट की छापेमारी से नाराज पत्रकारो ने प्रेस क्लब कौशाम्बी के संरक्षक रमेश अकेला एवम अध्यक्ष ब्रजेश गौतम के नेतृत्व में मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।पत्रकारों ने राष्ट्रपति को सबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा।पत्रकारों ने ज्ञापन में पत्रकारों पर उत्पीड़न न करने की मांग किया है।