कौशाम्बी
किसान विधेयक की वापसी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे सकिपा कार्यकर्ता, बन्द कराई दुकानें,
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन किसान अध्यादेश विधेयकों की वापसी की मांग को लेकर समर्थ किसान पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और नारेबाजी करते हुए तमाम दुकानें बंद कराई। पार्टी द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को भारत बन्द के आवाहन पर पार्टी नेता अजय सोनी की अगुवाई में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता उदहिन चौराहा पर इकठ्ठा हुए। इस दौरान पार्टी नेता अजय सोनी एवं तमाम पार्टी कार्यकर्ता केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन किसान अध्यादेश विधेयक की वापसी की मांग को लेकर पूरे उदहिन चौराहे में घूम घूम कर दुकानदारों की दुकानें बंद कराई और नारेबाजी की। किसान विधेयक वापस लो…वापस लो…के नारों के साथ पार्टी कार्यकर्ता एवं तमाम लोगों के साथ अजय सोनी ने चौराहा की दर्जनों दुकानें बन्द कराकर लोगों को केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों किसान अध्यादेश विधेयको के विरोध करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर बोलते हुए समर्थ किसान पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने कहा कि साजिश के तहत केंद्र सरकार द्वारा तीनों किसान विधेयकों को लाया गया है और अब केंद्र सरकार इन तीनों किसान विरोधी विधेयकों को वापस न लिए जाने की जिद पर अड़ी है। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों किसान विरोधी विधेयकों की वापसी नहीं होती, देशभर में करोड़ों किसान आंदोलन करते रहेंगे।
आगे कहा कि उद्योगपतियों के इशारे पर लाए गए तीन किसान अध्यादेश विधेयक पूरी तरह से किसानों के खिलाफ हैं और किसानों को बर्बाद करने वाले हैं, जिन्हें कत्तई मंजूर नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार देश के करोड़ों किसानों के साथ छल कर रही है और मनमाने तरीके से देश के करोड़ों किसानों के खिलाफ अघोषित आपातकाल चला रही है। आगे कहा कि जब तक तीनों विवादास्पद किसान विधेयक वापस नहीं लिए जाते, देशभर में किसानों का आंदोलन लगातार जारी रहेगा। इस अवसर पर सुरजीत वर्मा, जय सिंह पटेल, रमाशंकर यादव, हरिमोहन सिंह, राम मनोहर सरोज, नागेश कुमार, शफीक अहमद आदि मौजूद रहे।