कौशाम्बी के इस गांव में BJP सांसद,विधायक की एंट्री पर ग्रामीणों ने लगाई रोक,विकास कार्यो का जायजा लेने पहुचे चायल विधायक का किया विरोध

कौशाम्बी

कौशाम्बी के इस गांव में BJP सांसद,विधायक की एंट्री पर ग्रामीणों ने लगाई रोक,विकास कार्यो का जायजा लेने पहुचे चायल विधायक का किया विरोध,

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही ग्रामीण क्षेत्रों में सत्तासीन सांसद ,विधायको के प्रति विकास नही होने से आक्रोश दिखने लगा है।चायल विधानसभा क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के चमंधा में विकासकार्य नही होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव में सांसद,विधायक के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।ग्रामीणों ने सांसद विधायक के प्रवेश पर प्रतिबंध के लिए गांव में पोस्टर भी लगा रखा है।नगर पालिका क्षेत्र के विकास कार्यो का जायजा लेने पहुचे चायल विधायक संजय गुप्ता का ग्रामीणो ने जमकर विरोध किया ।

ग्रामीणों ने विधायक से विकास कार्यो के बारे में पूछा तो विधायक जी भड़क गए,गांव में नवदुर्गा पूजा के लिए विधायक ने चंदा दिया तो युवकों ने उनके रुपये उनको वापस कर दिए,इस पर उन्होंने अपशब्दों का प्रयोग किया,जिसकी वीडियो बना रहे पूर्व प्रधान के पुत्र का मोबाइल ही उनके लोग उठा ले गए और कार्यालय बुलाकर दो घंटे बैठाकर उसका मोबाइल फार्मेट कर वापस किया।जिससे ग्रामीणों में बहुत आक्रोश है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में टूटी सड़क,नाली,रास्ते और गिरे हुए कच्चे घरों से विकास साफ दिख रहा है।ग्रामीणों ने इसका विरोध किया।ग्रामीणों के विरोध के बाद विधायक संजय गुप्ता वहां से वापस लौट गए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor