व्यापारी मनीष गुप्ता हत्याकांड को लेकर समर्थ किसान पार्टी ने निकाला कैंडल मार्च

कौशाम्बी

व्यापारी मनीष गुप्ता हत्याकांड को लेकर समर्थ किसान पार्टी ने निकाला कैंडल मार्च

समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की गोरखपुर में हुई हत्या को लेकर उदहिन बुजुर्ग चौराहा पर कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान पार्टी के नेता अजय सोनी और पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मनीष गुप्ता अमर रहें, अमर रहें एवं हत्यारों को फांसी दो… फांसी दो… के नारे लगा रहे थे। हांथों में मोमबत्तियां जलाकर जुलूस की शक्ल में चौराहे के एक छोर से दूसरे छोर तक काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और नारेबाजी की। इस अवसर पर तमाम अन्य लोगों ने भी मनीष गुप्ता की हत्या के विरोध में निकाली गई कैंडल मार्च में शामिल होकर आक्रोश व्यक्त किया और प्रदेश सरकार की बेलगाम पुलिस पर सवाल उठाए।

इसके पूर्व पार्टी नेता अजय सोनी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे उत्तर प्रदेश में कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। आलम यह है कि जिसे अपराधी नहीं मार पाते, उसे प्रदेश सरकार की पुलिस जबरन जान से मार रही है। इस सरकार में किसान, मजदूर, व्यापारी, आम जनता एवं महिलाएं कोई भी सुरक्षित नहीं हैं। लोग प्रदेश से अन्य प्रदेशों को पलायन करने पर विचार करने लगें हैं। मनीष गुप्ता की हत्या इस बात का सबूत है कि प्रदेश की पुलिस से बेकसूरों को जान का खतरा है। बेलगाम अफसरशाही और पुलिस से लोग परेशान हैं और अपनी जान माल की दुहाई मांग रहे हैं।

अजय सोनी ने प्रदेश सरकार से फास्ट ट्रैक कोर्ट में मनीष गुप्ता हत्याकांड की सुनवाई कराने एवं हत्यारों को फांसी देने की मांग की। साथ ही मनीष गुप्ता के परिजनों को सरकारी नौकरी एवं एक करोड़ रू की नगद सहायता करने की मांग की। इसी के साथ ही पुलिस द्वारा आम आदमी के साथ अपराधियों की तरह बर्ताव नहीं करने की प्रदेश सरकार से मांग की गई। इस अवसर पर रामबाबू गौतम, बबलू केशरवानी, हिमांशु केशरवानी, राजेश कुमार, सफीक अहमद, अंबेश कुमार, अरविंद कुमार, सोनी मौर्य, पुष्पा सोनकर, माया देवी आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor