पेट्रोल डीजल की मंहगाई को लेकर सपा कार्यकर्तोंओ ने साईकिल में रस्सी बांधकर खींची बाइक

कौशाम्बी

पेट्रोल डीजल की मंहगाई को लेकर सपा कार्यकर्तोंओ ने साईकिल में रस्सी बांधकर खींची बाइक,

मंझनपुर में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महा सचिव अनवर अहमद खान की अगुवाई में यूपी में डीजल पेट्रोल महंगा होने को लेकर साइकिल से बाइक को खींचते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सपा नेता अनवार अहमद का कहना है कि जब कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी तो बीजेपी वाले डीजल पेट्रोल गैस को लेकर आए दिन आंदोलन करते थे और लोगों के बीच जाकर कहते थे अगर हमारी सरकार बनी तो महंगाई पर काबू करेंगे। लेकिन आज बीजेपी की केंद्र और राज्य दोनों में सरकारें हैं लेकिन महंगाई पर काबू नहीं कर पा रहे हैं ।

डीजल, पेट्रोल, तेल,रसोई गैस, सब्जी सभी चीजें महंगी हो रही हैं, इन पर केंद्र सरकार और राज्य सरकार कोई काबू नहीं लगा पा रहे हैं। उन्होंने कहा था पेट्रोल डीजल को जीएसटी में शामिल करेंगे, लेकिन आज तक डीजल और पेट्रोल को जीएसटी में शामिल नहीं किया गया है। इसी को लेकर आज सपाइयों ने मंझनपुर मुख्यालय होते हुए डायट मैदान तक प्रदर्शन किया है। सपा के कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन भी सौंपा।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor