कौशाम्बी,
डीएपी खाद की सुचारू आपूर्ति के लिए कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन,राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौपा,
कौशाम्बी जिले में रसायनिक खाद डीएपी जिसकी जरूरत किसानों को बुवाई के समय पड़ती है। उसकी आपूर्ति पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। स्थिति यह है कि किसानों को दिए भी नहीं मिल पा रही है। जिसके चलते किसानों के आलू और गेहूं सरसों की बुवाई शुरू नहीं हो पाई, इससे किसानों को भारी आर्थिक क्षति हो रही है। लेकिन सरकार जानबूझकर डीएपी की आपूर्ति को बाधित कर किसानों की आर्थिक रीड को तोड़ना चाहती है। ऐसे में सरकार को तत्काल यह आपूर्ति शुरू करनी होगी यदि सरकार ने जल्द से जल्द किसानों तक पहुंचे नहीं पहुंचे तो कांग्रेस के सिपाही सड़क पर उतरकर आंदोलन के जरिए सरकार की ईट से ईट बजाने का काम करेंगे। उक्त बातें राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को सौंपते हुये पार्टी नेता वेद प्रकाश पाण्डेय सत्यार्थी ने कही।
इस मौके पर बोलते हुए पार्टी के उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि सरकार किसानों 2022 के पहले उनकी आय दोगुना करने का वादा किया था लेकिन मौजूदा समय में किसान सरकार की गलत नीतियों के चलते भूखमरी के कगार पर पहुंच गया है। इस मौके पर बोलते हुए पार्टी के जिला महासचिव मिसबाहउल ऐन ने कहा कि भाजपा की सरकार पहले ही कानून लाकर किसानों के हितों के खिलाफ काम कर रही है। ऐसे में डीएपी का नहीं मिलना किसानों के लिए आर्थिक रूप से भारी नुकसान साबित होगा कांग्रेस के सिपाही ऐसा होने नहीं देंगे। यदि किसानों की रासायनिक खाद डीएपी यूरिया सरकार ने तत्काल शुरू नहीं कराई तो कांग्रेस के सिपाही सड़क पर उतर कर बड़ा आंदोलन कर सरकार के खिलाफ ईट से ईट बजाने का काम करेंगे। इस मौके पर प्रमुख रूप से रमेश अग्रहरी, राम बहादुर त्रिपाठी, रजनीश पांडेय, शाहिद सिद्दीकी, छितानी दिवाकर, पप्पू मिश्रा, कौशलेश द्विवेदी, मनोज कुमार, देशराज पटरियां, इज़हार अब्बास, भारत गौतम, नर्मदा प्रसाद, मथुरा दुबे, हेमंत रावत, विनोद चौधरी, सेबू, राजकुमार, सफीक अहमद, मनोज पटेल, लालचंद्र हेला,नथनलाल सरोज, राजकुमार, कमलाकांत, तमजीद अहमद, इरशाद अहमद, महेन्द्र सिंह यादव, असगर मदनी, ईरशाद अहमद साहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।