सैकड़ों वर्ष पुरानी मंदिर के अस्तित्व को बचाने के लिए पुजारी संग ग्रामीण धरने पर बैठे,एसडीएम मनाने में जुटे

कौशाम्बी,

सैकड़ों वर्ष पुरानी मंदिर के अस्तित्व को बचाने के लिए पुजारी संग ग्रामीण धरने पर बैठे,एसडीएम मनाने में जुटे,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कशिया स्थित हनुमान मंदिर का अस्तित्व बचाने के लिए चार दिन से भूख हड़ताल कर रहे पुजारी की सोमवार को हालत बिगड़ गई। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों का पारा गरम हो गया। पुजारी के साथ ग्रामीण भी धरने पर बैठ गए। एसडीएम सिराथू सभी को मनाने पहुंचे लेकिन, बात नहीं बनी।

चकेरी (कानपुर) से कोखराज तक राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण कराया जा रहा है। कशिया में हाईवे से सटा हुआ करीब तीन सौ साल पुराना हनुमान जी का प्रेस प्रसिद्ध मंदिर है। कार्यदायी संस्था पीएनसी ने पहले मंदिर को ध्वस्त करने की योजना बनाई थी। ग्रामीणों ने महीने भर पहले विरोध किया तो तय हुआ कि पास में ही दूसरे मंदिर का निर्माण करा दिया जाएगा।

आरोप है कि कार्यदायी संस्था ने नए मंदिर का निर्माण कराने के लिए घटिया सामग्री भेजी है। ग्रामीणों की मांग है कि घटिया सामग्री को वापस किया जाए। पुराना मंदिर तोड़ा जाए तो नया मंदिर उतनी ही भूमि पर बनाया जाए। मंदिर परिसर में कुंआ था और बैठने के लिए चबूतरा आदि भी बनवाया जाए। इसी बात को लेकर पुजारी प्रवीण पांडेय चार दिन से भूख हड़ताल कर रहे थे। सोमवार को उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद ग्रामीण भी मंदिर परिसर में धरने पर बैठ गए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor