वज्रपात की पूर्व चेतावनी हेतु “दामिनी ऐप” किया गया विकसित,लगभग 20 किमी0 के क्षेत्र में सम्भावित वज्रपात अलर्ट का नाटिफिकेशन 04 घण्टे पूर्व ही करेगा प्रेषित

कौशाम्बी,

वज्रपात की पूर्व चेतावनी हेतु “दामिनी ऐप” किया गया विकसित,लगभग 20 किमी0 के क्षेत्र में सम्भावित वज्रपात अलर्ट का नाटिफिकेशन 04 घण्टे पूर्व ही करेगा प्रेषित,

यूपी के कौशाम्बी जनपद के एडीएम  जयचन्द्र पाण्डेय ने अवगत कराया है कि शासन द्वारा वज्रपात की पूर्व चेतावनी/अलर्ट हेतु “दामिनी ऐप” विकसित किया गया है,उन्होंने जनपदवासियों से गूगल प्ले स्टोर से दामिनी ऐप डाउनलोड करने का आग्रह किया है, ताकि वज्रपात से बचा जा सकें। उन्होंने बताया कि “दामिनी ऐप” लगभग 20 किमी0 के क्षेत्र में सम्भावित वज्रपात अलर्ट का नाटिफिकेशन 04 घण्टे पूर्व ही प्रेषित कर देता है, जिससे व्यक्ति को सुरक्षित स्थान पर पहुॅचने तथा बचाव का अवसर प्राप्त हो सकेंगा। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार, उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई एवं जल निगम, सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं ई0ओ0 को दामिनी ऐप के बारे में अधिक से अधिक व्यक्तियों/आम जन-मानस तक पहुॅचाने हेतु अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है ताकि वज्रपात से होने वाली क्षतियों को कम किया जकें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor