बदहाली का दंश झेल रहा कौशाम्बी का अमरूपुर डेरा गांव,आजादी के 75 साल बाद भी नहीं बन सकी सड़क

कौशाम्बी,

बदहाली का दंश झेल रहा कौशाम्बी का अमरूपुर डेरा गांव,आजादी के 75 साल बाद भी नहीं बन सकी सड़क,

यूपी के कौशाम्बी जिले के विकासखंड सरसवां अमरूपुर डेरा गाँव आज़ादी के 75 साल बाद भी बदहाली का दंश झेल रहा है। 35 घरों का यह का पुरवा गाँव है। यहाँ के ग्रामीण पानी और सड़क जैसी मूलभूत समस्या से जूझ रहे हैं। आज़ादी को 75 साल बीत गए लेकिन यहां के ग्रामीणों को खेत की मेड़ से गुजरकर आना पड़ता है। आज तक सड़क निर्माण नही कराया गया। सड़क पर जाने के लिए लोग 500 मीटर दूर पगडंडियों के सहारे जाना पड़ता है। वाहन की जगह बीमार पड़ने पर मरीज को चारपाई, खाट पर लाद कर ले जाना पड़ता है। शादी विवाह और स्कूली बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार शिकायत के बावजूद भी सड़क का निर्माण यहां नहीं हो सका।

जहाँ एक तरफ मेक इन इंडिया जैसे स्लॉगन, और भारत गाँव मे बसता है जैसी बातें फीकी और किताबी मालूम होती है। जबकि सुरते-हाल कुछ और ही है। बिना सड़क ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस गएव के लोगों का दुख दर्द सुनने वाला कोई नही है। एक बार फिर ग्रामीणों ने अपने आला अधिकारियों का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क निर्माण की मांग की है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor