कौशाम्बी,
डिप्टी सीएम केशव मौर्य की ससुराल वाले ग्राम पंचायत का बदलेगा नाम, अफजलपुरवारी से शिवपुर के लिए भेजा गया प्रस्ताव
यूपी के कौशाम्बी ज़िले में डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य के ससुराल जिस ग्राम पंचायत में है, उसका नाम बदलने का प्रस्ताव पेश किया गया है। इस पर निर्णय नहीं किया गया है, लेकिन जिला पंचायत की कार्यवाही में शामिल कर लिया गया है।ज़िला पंचायत के वार्ड नंबर 12 के सदस्य तूफान सिंह यादव ने जिला पंचायत की बैठक में ग्रामसभा का नाम अफजलपुरवारी से बदलकर शिवपुरवारी करने का प्रस्ताव रखा है। अभी इस पर कोई फैसला तो नहीं हुआ है लेकिन प्रस्ताव स्वीकार कर सदन की कार्यवाही में इसे शामिल कर लिया गया है। जिस ग्राम पंचायत का नाम बदलने का प्रस्ताव दिया गया है, उसी ग्राम पंचायत में उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ससुराल है।
जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने बताया कि नाम बदलने के लिए वार्ड नंबर 12 के सदस्य तूफान सिंह यादव ने सदन की बैठक में प्रस्ताव दिया था। जिसको स्वीकार कर लिया गया है। उस ग्राम पंचायत का नाम अफजलपुरवारी था, जिसको बदल कर शिवपुरवारी नाम रखना है। प्रस्ताव को जिलाधिकारी के माध्यम से शासन तक पहुचेंगे। उन्होंने तर्क दिया कि अफजलपुरवारी एक आतंकी नाम आता था, तो हम लोग उसको एक हिंदुत्व नाम देना चाहते है। इस लिए ग्राम सभा का नाम बदल कर शिवपुरवारी रखेगे। आगे कहा कि पहले भी शिवपुरवारी नाम था।जनपद मुख्यालय से अफजलपुरवारी ग्राम सभा की दूरी लगभग 30 किलोमीटर है। इस ग्राम पंचायत में पांच मजरे हैं और पांच हजार की आबादी है। केशव प्रसाद मौर्य की पत्नी राजकुमारी मौर्य का मायका खूझा इसी ग्राम पंचायत का हिस्सा है। खुजा गाँव के लोग भी इस फैसले से खुश है। प्रमोद कुमार और शिव बोधन ने इस प्रस्ताव का स्वगत किया है। कहा कि अफजलपुरवारी अफजल गुरु के नाम से है, ये बदल जा रहा है तो अच्छी बात है। दूसरी तरफ अफजलपुरवारी ग्राम सभा के रहने वाले राजेन्द्र सोनी का कहना है की गाँव का नाम नही बदलना चाहिए, इससे हम लोगो को बहुत दिक्कत होगी।