कौशाम्बी,
नगर पालिका भरवारी के बिसारा में सड़क निर्माण में मिट्टी और गिट्टी डालकर सड़क बनाना भूल गया ठेकेदार,ग्रामीणों की समस्या बरकरार
यूपी के कौशाम्बी जिले में योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति एवम सख्त आदेश के बावजूद कौशाम्बी जिले के अधिकारी लापरवाही और गौर जिम्मेदाराना रवैए से बाज नहीं आ रहे है।जिसके चलते सरकार के गढ्ढा मुक्त अभियान और ग्रामीण समस्याओं के निदान धरातल पर नही आ पा रहा है और ग्रामीण आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे है।
नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र के बिसारा में ठेकेदार की लापरवाही और मनमानी रवैए के चलते जहा एक ओर सड़क का निर्माण आज तक पूरा नहीं हो पाया वही मूलभूत समस्याओं से ग्रामीण आज भी जूझ रहे है।नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र के बिसारा में बालकमऊ रोड से हनुमान मंदिर के पास के लोग सड़क ,नाली और पानी के लिए तरस रहे है।ग्रामीणों का कहना है की ठेकेदार सड़क बनाने के लिए मिट्टी और गिट्टी डालकर चले गए।सड़क का निर्माण आज तक अधूरा पड़ा हुआ है।ठेकेदार की लापरवाही और मनमानी रवैए के चलते ग्रामीण आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे है।वही शिकायत के बावजूद नगर पालिका परिषद के अधिकारी ग्रामीणों की समस्या की तरफ ध्यान नहीं दे रहे है।